बालोद- जिला चिकित्सालय बालोद में लैब टेक्निशियन पद नियुक्ति करने का झांसा देकर 1 लाख 65 हजार रुपये का ऑनलाइन ठगी करने वाले रविकांत जोशी व प्रेम शर्मा एवं अज्ञात मोबाइल नंबर के खिलाफ बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम भोईनापार निवासी गजेंद्र साहू मंगलवार को एसपी के नाम थाना प्रभारी को लिखित शिकायत किया है। भोईनापार निवासी गजेंद्र साहू ने एसपी के नाम थाना प्रभारी को सौपे गए लिखित शिकायत में बताया गया कि जिला चिकित्सा विभाग बालोद द्वारा लैब टेक्नीशियन के पद की नियुक्ति के लिए आवेदन जारी होने पर मेरे द्वारा पूरी आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑन लाईन आवेदन किया था।
नोकरी का झांसा देकर गूगल पे पैसा देने कहा
जिसके कुछ दिन बाद एक अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल 72798**** से मेरे मो. नंबर से 769740*** में कॉल आया कि उक्त भर्ती के चयन सूची में नाम चयन नौकरी सुनिश्ति होने पर कुल 01 लाख 35 हजार रुपये की मांग करते हुए उक्त व्यक्ति द्वारा बैंक खाता के 84831011000830 आईएफसी कोड- BKID0008483 पर डालने को कहा। लांकडाउन के तहत बैक सुविधा बंद होने पर गुगल पे में पैसा डालने को कहा गया। जिसका गुगल में न 771772*** 85090*** नंबर पर पैसा भेजना को कहा जिस पर प्रार्थी द्वारा 29 मई 2021 को 20 हजार -20 हजार 10 रुपये 05 हजार रुपये 20 हजार रुपये 05 हजार रुपये अलग-अलग समय के अनुसार डाला गया था।
रविकांत जोशी के गूगल पे में डाले 40 हजार रुपये
प्रार्थी ने बताया कि 30 मई 2021 को रविकात जोशी मो. 88090*** गुगल पेन में 5- हजार,5 हजार, 10 रुपये 10 रुपये डाला गया एक बैंक खाता 8431011*** आईएफसी कोड- BKID0008483 पर 30 मई 2021 को 05 हजार 05 हजार और डाला गया।
प्रेम शर्मा के गूगल पे में डाले 20 हजार
31 मई 2021 को प्रेम शर्मा गुगल पेन 771772**** पर क्रमश 10 हजार .10 हजार डाला गया। इस प्रकार से कुल रकम 01 लाख 65 हजार रुपए जमा हो चुका था। पैसा जमा होने के पश्चात उक्त व्यक्ति द्वारा जिला चिकित्सालय कार्यालय बालोद में मिलने को कहने पर जिला चिकित्सा कार्यलय पहुचकर उक्त व्यक्ति को फोन लगाया लेकिन अज्ञात व्यक्ति मोबाइल नहीं उठाया और न ही मिलने आया। उसके द्वारा किसी प्रकार का जवाब नहीं देने पर उक्त व्यक्ति का नाम मोबाइल नंबर को सीएमओ ऑफिस बालोद में पतासाजी करने पर ठगी का शिकार होने का एहसास होने पर गजेंद्र साहू मंगलवार को थाने में लिखित शिकायत किया है।