प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


बालोद जिला चिकित्सालय लैब टेक्नीशियन में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला आया सामने… तीन अलग अलग खातों में करवाया 1 लाख 65 हजार रुपये ट्रांसफर…भोईनापार के इस ग्रामीण ने किया बालोद थाने में शिकायत

बालोद- जिला चिकित्सालय बालोद में लैब टेक्निशियन पद नियुक्ति करने का झांसा देकर 1 लाख 65 हजार रुपये का ऑनलाइन ठगी करने वाले रविकांत जोशी व प्रेम शर्मा एवं अज्ञात मोबाइल नंबर के खिलाफ बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम भोईनापार निवासी गजेंद्र साहू मंगलवार को एसपी के नाम थाना प्रभारी को लिखित शिकायत किया है। भोईनापार निवासी गजेंद्र साहू ने एसपी के नाम थाना प्रभारी को सौपे गए लिखित शिकायत में बताया गया कि जिला चिकित्सा विभाग बालोद द्वारा लैब टेक्नीशियन के पद की नियुक्ति के लिए आवेदन जारी होने पर मेरे द्वारा पूरी आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑन लाईन आवेदन किया था।

नोकरी का झांसा देकर गूगल पे पैसा देने कहा

जिसके कुछ दिन बाद एक अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल 72798**** से मेरे मो. नंबर से 769740*** में कॉल आया कि उक्त भर्ती के चयन सूची में नाम चयन नौकरी सुनिश्ति होने पर कुल 01 लाख 35 हजार रुपये की मांग करते हुए उक्त व्यक्ति द्वारा बैंक खाता के 84831011000830 आईएफसी कोड- BKID0008483 पर डालने को कहा। लांकडाउन के तहत बैक सुविधा बंद होने पर गुगल पे में पैसा डालने को कहा गया। जिसका गुगल में न 771772*** 85090*** नंबर पर पैसा भेजना को कहा जिस पर प्रार्थी द्वारा 29 मई 2021 को 20 हजार -20 हजार 10 रुपये 05 हजार रुपये 20 हजार रुपये 05 हजार रुपये अलग-अलग समय के अनुसार डाला गया था।

रविकांत जोशी के गूगल पे में डाले 40 हजार रुपये

प्रार्थी ने बताया कि 30 मई 2021 को रविकात जोशी मो. 88090*** गुगल पेन में 5- हजार,5 हजार, 10 रुपये 10 रुपये डाला गया एक बैंक खाता 8431011*** आईएफसी कोड- BKID0008483 पर 30 मई 2021 को 05 हजार 05 हजार और डाला गया।

प्रेम शर्मा के गूगल पे में डाले 20 हजार

31 मई 2021 को प्रेम शर्मा गुगल पेन 771772**** पर क्रमश 10 हजार .10 हजार डाला गया। इस प्रकार से कुल रकम 01 लाख 65 हजार रुपए जमा हो चुका था। पैसा जमा होने के पश्चात उक्त व्यक्ति द्वारा जिला चिकित्सालय कार्यालय बालोद में मिलने को कहने पर जिला चिकित्सा कार्यलय पहुचकर उक्त व्यक्ति को फोन लगाया लेकिन अज्ञात व्यक्ति मोबाइल नहीं उठाया और न ही मिलने आया। उसके द्वारा किसी प्रकार का जवाब नहीं देने पर उक्त व्यक्ति का नाम मोबाइल नंबर को सीएमओ ऑफिस बालोद में पतासाजी करने पर ठगी का शिकार होने का एहसास होने पर गजेंद्र साहू मंगलवार को थाने में लिखित शिकायत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!