खेल में कभी जीत हार नही होती, कुँवर निषाद
मुख्य अतिथि के सानिध्य में मंचस्थ गुंडरदेही के विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने खेल के इस आयोजन की जमकर प्रशंसा की व राज्य से आए महिला पुरुष खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए हौसला आफजाई किये व कहा की स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का विकास होता है अच्छे विचारों का आदान प्रदान होता है खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए क्योंकि खेल में कभी जीत व कभी हार होती है हार होने पर निराशा न होकर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयारी करनी चाहिए व संसदीय सचिव ने अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हर संभव मदद करने की बात कही व अभी इस आयोजन के लिए सहयोग करते हुए वीर हनुमान सिंह एवार्डी हरिनाथ को साधूवाद देते हुए सभी खिलाड़ियों के लिए ठहरने की उत्तम व्यवस्था व भोजन के लिए खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधा दिलाने के निर्देश दिये ,,,कार्यक्रम के इस आयोजन में विशेष अतिथि के रुप में पधारे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना देवी देशलहरा ने इस आयोजन को लौह नगरी दल्ली राजहरा का गौरव बताया व खेल के इतिहास में बालोद जिला का नाम गौरवान्वित किया है व सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं सहित जिला का नाम रोशन करने साधुवाद दिया व कहा की बालोद जिला ने खेल में खिलाड़ियों ने हमेशा जिला का नाम रोशन किया है व राजहरा नगर के खिलाड़ी हमेशा खेल में किर्ती मान बनाया है वेट लिफ्टिंग के इस भव्य आयोजन में पूर्णचंद पाढ़ी प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस ,,बिरेश ठाकुर वरिष्ठ कांग्रेस नेता, प्रशांत बोकड़े जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, कांशी राम निषाद पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ,रती राम कोसमा महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी,, श्रीमती शिरोमणि माथुर समाज सेवी व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री,, जागृत सोनकर जनपद अध्यक्ष डौडीं लोहारा,, जोश कोशी युवा नेता कांग्रेस,, अनिल खोब्रागडे अध्यक्ष एथलेटिक्स संघ व नगर वासी सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।