बालोद-जिले में लगातार कोरोना वायरस के मामले घटते जा रहे हैं। मगर डोंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम कोबा में एक ही परिवार के कक्षा 6 व 10 वी के 2 बच्चों के कोरोना से संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। जिले के डोंडीलोहारा विकाखंड के ग्राम कोबा के बस्ती पारा मंच के पास संचालित हो रही मोहल्ला क्लास में शामिल 2 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं जिले में शनिवार को 9 कोरोना मरीज पाए गए हैं। एक तरफ राज्य शासन अगस्त में स्कूल को खोलने की तैयारी कर रहे हैं वही दूसरी ओर डौंडी लोहारा विकासखंड के कोबा गांव में एक ही परिवार के 11 व 14 वर्षीय दो बच्चे (भाई-बहन) की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि जिला स्वास्थ्य विभाग ने की है। जो कक्षा 6वीं व 10वीं के छात्र-छात्रा हैं, और दोनों की मोहल्ला क्लास के जरिए पढ़ाई चल रही थी।पीएचसी में शुक्रवार को एंटीजन किट से सैंपल जांच हुई थी। जो पॉजिटिव आई। वहीं दल्लीराजहरा वार्ड 22 की 48 वर्षीय महिला भी संक्रमित मिली। बच्चे के चाचा ने बताया कि 14 साल के भतीजे को सर्दी, खांसी नहीं है। जो पढ़ाई करने के लिए दो सप्ताह पहले मोहल्ला क्लास में शामिल हुए थे। इसके बाद घर में ही थे। वहीं 11 साल की बच्ची को वायरल फीवर था। जो एक सप्ताह पहले मोहल्ला क्लास में शामिल हुई थी। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले टीका लगवाने के बाद बच्चे के पिता को हल्का बुखार आया था। जिसके बाद जब केंद्र पहुंचने पर कोरोना जांच हुआ, वहां कर्मचारियों ने रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी लेकिन घर पहुंचे तो मोबाइल में मैसेज आया कि टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव है। पाकुरभाट सेंटर जाने की तैयारी कर रहे थे। परिवार में 10 सदस्य है। 6 लोगों को टीका लग चुका है। 4 बच्चे है। जिसमें 11 साल की बच्ची को वायरल फीवर था। कोरोना टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सरपंच ने बताया कि कोबा व दुबचेरा में इसके पहले एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं थे। अब दो हो चुके हैं।
- Home
- बालोद:- मोहल्ला क्लास खुलते ही फिर सामने आया कोरोना के नए मामले…कोबा मोहल्ला क्लास पढ़ने गए 2 बच्चे हुए कोरोना पॉजिटिव