धमतरी….भारत मे हाईस्पीड इंटरनेट का जमाना शुरू हुए आधा दशक हो चुका है इसके बावजूद लोग सोशल मीडिया का इंटरनेट के मामले में पर्याप्त जागरूक नही हो पाए है इसकी दुखद मिशाल धमतरी के मगरलोड के बोरसी गाँव में देखने को मिली…जब एक 22 साल के युवक ने फेसबुक आईडी हैक होने पर इसकी पुलिस में शिकायत करने के बजाय उसने खुद की जान दे देदी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मगरलोड के बोरसी गाँव के निवासी तेज प्रकाश भक्ता शराब दुकान में कर्मचारी था जिसकी फेसबुक आईडी को किसी अनजान व्यक्ति ने हैक कर ली और उसकी आईडी से किसी युवती को अश्लील पोस्ट भेज दिया इस बात से तेजप्रकाश इतना ज्यादा व्यथित हो गया कि 21 जुलाई की सुबह साढ़े 4 बजे अपने घर मे जहर पी लिया जिसकी अस्पताल पहुचने से पहले मौत हो गया
तेजप्रकाश ने मरने से पहले अपने वाट्सअप स्टेटस में सुसाइड नोट भी डाला था आज कल फेसबुक आईडी हैक होना एक आम सी बात हो गयी है अगर ऐसा किसी के साथ होतो बिना घबराय इसकी सूचना पुलिस को सबसे पहले जरूर दे बहरहाल इस मामले में मगरलोड पुलिस तफ्तीश में जुट गई है…