प्रदेश रूचि


*जिले के न्यायालय क्षेत्र में भी चोरों ने दी दस्तक..पॉक्सो एक्ट में गवाही देने पहुंची महिला का सोने की लाकेट व नकदी सहित पर्स को चोर ने किया पार*

 

बालोद-बालोद जिले में चोरों के हौसले इन दिनों काफी बुलंद है पिछले कुछ दिनों में जहाँ सुने मकानों में चोरी की घटनाओ के मामले सामने आए है वही चोरों ने जिले के न्यायालय क्षेत्र को भी नही छोड़ा और न्यायालय पहुंची एक महिला के पर्स को पार कर दिए

दरअसल जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम गिधवा की महिला की मंगलवार को जिला न्ययालय के प्रतीक्षा कक्ष से बैग के अंदर रखी पर्स की चोरी हो गया।पर्स में सोने की लाकेट और नगदी 16 हजार सहित कुल 26 हजार 600 रुपये की चोरी हो गया। प्रर्थिया ने पर्स से सोने की लाकेट व नगदी पैसा चोरी होने की रिपोर्ट बालोद थाने में दर्ज कराई है। प्रर्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। प्रर्थिया ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को मेरी भतीजी का जिला न्यायालय बालोद (एफ.टी.सी. कोर्ट) पाक्सो. एक्ट. के प्रकरण में गवाही देने के लिये आये थे। एफ.टी.सी. कोर्ट के प्रतीक्षा कक्ष में बैठे थे, दोपहर 01.45 बजे बैग को सोफा में रखकर लधुशंका के लिये शौचालय गई थी। उस समय प्रतीक्षा कक्ष में एक महिला गुण्डरदेही की अपनी बच्ची के साथ, एक लड़की भटगांव रनचिरई क्षेत्र की बैठी थी। दोपहर 02.15 बजे नाश्ता करने के लिये नीचे होटल में गई तो नाश्ता करने के बाद अपने बैग को देखी तो बैग के अंदर रखे पर्स नही था। मेरे शौचालय जाने के दौरान प्रतीक्षा कक्ष में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैग में रखे पर्स में रखे एक नग सोने का चैन जिसमें सोने का लाकेट जिसमें ओम बना हुआ है जिसकी कीमत 10 हजार रुपये एवं नगदी रकम 16 हजार600 रुपये कुल 26 हजार 600 रुपये को चोरी कर ले गया है वही पुलिस अब मामले में आगे की जांच में जुट गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!