रायपुर (संतोष साहू)- रायपुर नगर निगम ने अब निगम क्षेत्र अंतर्गत चल रहे अवैध प्लाटिंग व अवैध कॉलोनियों के खिलाफ निगम व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है. तो वही पुलिस ने अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. रायपुर शहर के अलग-अलग थाने में याब तक कुल 17 एफआईआर दर्ज किए जा चुके हैं. तो वही शहर के अलग अलग इलाको अवैध कब्जा कर नियमों की धज्जियां उड़ाने वालो पर नकेल कसते हुए रायपुर नगर निगम ने पुलिस को 50 लोगों की लिस्ट सौंपी है. जिसमे अलग अलग थानों में अवैध तरीके से प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ धारा 292 छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आपको बतादे रायपुर जैसे महानगर में जहां प्रशासन ने अवैध प्लाटिंग करबे वालो के खिलाफ मामला दर्ज किया है वही बालोद जिला मुख्यालय के कुंदरूपारा,रेलवे कॉलोनी, पाररास बाईपास झलमला नयापारा संजय नगर शिक्षक नगर बूढ़ापारा तमाम ऐसे इलाके जहां पर अवैध प्लाटिंग के साथ साथ अवैध कालोनी का भी निर्माण किया जा रहा है और समय समय पर स्थानीय अखबारों के माध्यम व प्रदेसरूचि ने भी अवैध प्लाटिंग से लेकर अवैध कालोनी निर्माण को लेकर प्रमुखता से खबरे प्रकाशित की है लेकिन स्थानीय निकाय से लेकर प्रशासन ने आज तक भूमाफियाओं के खिलाफ किसी तरह का कोई ठोस कार्यवाही नही की गई जिसके चलते अब जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में अवैध प्लाटिंग से जुड़े रोज नए नए भूमाफिया सक्रिय होने लगे है और कृषि भूमि को सिंगल मकान के ड्राइंग डिजाइन नक्से के आधार पर जमीन को परिवर्तित कराकर टुकड़ो में रजिस्ट्री का खेल चल रहा है वही मामले में राजस्व विभाग के नीचे से लेकर ऊपर तक अधिकारी अपनी आंखें बंद कर रखे है बहरहाल देखना होगा मामले में बालोद जिले के राजस्व विभाग कब जागेगी और माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही कर पायेगी या माफियाओं और जिम्मेदार नौकरशाहो की सांठगांठ चलती रहेगी