प्रदेश रूचि

पोंडी हाई स्कूल निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर भाजयुमो व किसान मोर्चा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बालोद-बालोद ब्लाक के ग्राम पोंडी के हाई स्कूल में अतिरिक्त कमरा निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर सोमवार को किसान मोर्चा व युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने कलेक्टर जन्मजेय मोहबे को ज्ञापन सौपा।कलेक्टर ने मामले तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। बता दे कि भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल एवं युवा मोर्चा द्वारा ग्राम पोंडी में पिछले 1 वर्ष से अधूरा पड़े शासकीय हाई स्कूल का निरक्षण किया। निरक्षण के दौरान भवन बनने से पहले टूटने के कगार पर है,दरवाजा भी टूट कर हिलने सहित भजन में अन्य कई खामियां पाया गया।जानकारी में बताया गया कि भवन का सेंट्रिंग व रॉड भी बाँधी जा चुकी थी ,लेकिन सरपंच एवं वेंडर के बीच क्या सेटिंग हुई की सेंट्रिंग को निकाल लिया गया और अब तक निर्माण में कोई ध्यान नहीं है ,न ही आगे निर्माण दिखाई दे रही है। ग्रामीण नेता दानेश्वर मिश्रा ने बताया कि यह स्कूल भवन कि घोषणा पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का जनसमस्या निवारण दौरा था उस समय घोषणा की थी ,जिसका निर्माण सरकार रहते हुए शुरू हुआ था ,लेकिन वर्तमान सरकार द्वेष के भावना से निर्माण में देरी कर ठंडे बस्ते में डाल दिया है। जबकि अभी यह भवन बन जाता तो अभी क्लास के लिए निजी भवनों का सहारा नहीं लेना पड़ता। सरकार एवं प्रशासन इसको जल्दी से जल्दी प्रारंभ करें नहीं तो बहुत जल्द इसके लिए उच्च अधिकारी का घेराव किया जाएगा। इसका निर्माण 2019 में ही हो जाना था लेनिक पैसे की बंदरबांट कर पंचायत जनप्रतिनिधि शांत बैठे है। इस मामले को लेकर किसान मोर्चा और युवा मोर्चा ने अतरिक्त कमरे में निर्माण कार्य मे हुए भष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग कलेक्टर से है जिस पर कलेक्टर जांच के आदेश दिए हैं। जिसमे प्रमुख रूप से तोमन साहू जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा दनेस्वर मिश्रा महामंत्री ग्रामीण मंडल बालोद पार्थ साहू युवा मोर्चा अध्यक्ष , जिला संदीप साहू ,एकांत पवार,कुलदीप यदु उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!