बालोद-जिले के गुण्डरदेही थाना में सोमवार को थाना परिसर में तहसीलदार अश्विन पुसाम व थाना प्रभारी रोहित मालेकर की उपस्थिति में बकरीद त्योहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में तहसीलदार व थाना प्रभारी ने सभी मुस्लिम भाइयों को कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान मे रखकर बकरीद का त्योहार मनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । जिसमे आपसी सहमति बनी। बैठक में मुश्लिम समाज के सदर सलीम खान ,सर्फ उद्दीन खान,केके राजू चंद्राकर, प्रमोद कुमार जैन, मोहम्मद रियाज खान, एमन चंद्राकर, वेक्केशवर राव, संजय बारले, कादिर मंसूरी, गोकरण सोनकर,लिखन राम निषाद, हबीब कुरैशी, मोहम्मद श ईद, शेख सलीम,अयान रजा,रजा बॉक्स उपस्थित रहे ।