बालोद- जिले के जनपद पंचायत डोंडी के सीईओ बीएस राज के वाहन से दल्लीराजहरा के सब्जी बाजार में सड़क पर बैठी बछड़े को रौदने कमर की हड्डी टूट गई थी।जिसको लेकर अब मामला तूल पकड़ने लगा है। जिसके तहत दल्लीराजहरा नगर पालिका के लक्ष्मीबाई वार्ड निवासी शब्बीर कुरेशी रविवार को बेजुबान बछड़े को वाहन में रौदने वाले सीईओ के वाहन चालक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की लिखित आवेदन थाना प्रभारी को दिया गया हैं। शब्बीर द्वारा थाना प्रभारी को सौपे गए आवेदन में बताया गया कि डोंडी जनपद पंचायत के सीईओ बीएस राज की वाहन क्रमांक सीजी एम-1643 ने गैर जिम्मेदाराना पूर्वक वाहन चलाते हुए एक बेजुबान बछड़े को रौंद दिया गया जिससे बछड़े की कमर की हड्डी टूट गई है।
शब्बीर ने बताया कि गाड़ी के भीतर बछड़ा फसा रहा लेकिन किसी ने बाहर निकालने की सुध नही लिया और बछड़े को बेदर्दी पूर्वक रौंदते हुए डोंडी की ओर निकल गए।ग़ोशेवको कि मदद से बछड़े को बाहर निकाला गया और इलाज करने के लिए डॉक्टर को बुलाया गया ।जहाँ डॉक्टर द्वारा प्रारंभिक उपचार कर बछड़े की कमर की हड्डी टूटने की जानकारी दिया गया।ऐसे गैर जिम्मेदाराना हरकत करने वाले डोंडी सीईओ बीएस राज के वाहन चालक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी से किया गया है।