बालोद -बालोद जिले में नए एसपी सदानंद कुमार के कमान संभालते ही जुए सट्टा व अन्य तरह कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्यवाही तेज हो गई है.नवपदस्थ एसपी ने जिले की कमान संभालते ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित कर दिया है कि जिले में किसी भी तरह के सामाजिक व अन्य तरह के अपराध बर्दास्त नही की जाएगी जिसके बाद से पुलिस लगातार ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है जिसके बाद जिले के कई सट्टे कारोबारी अभी जमीदोंज हो चुके है लेकिन इनका कारोबार आज भी हाई टेक तरीके से संचालित हो रही है
आपको बतादे बालोद जवाहर पारा में कुछ लोग जो कि अवैध गांजा व अन्य तरह के आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ है जिनमें से कुछ लोगो के खिलाफ हाल ही में पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है जिसके बाद इस कारोबार से जुड़े बाकी लोग भी फिलहाल अपने कारोबार को समेट चुके है तो दुसरीं तरफ जिला के सर्वाधिक जुआ संचालित होने वाला शहर दल्लीराजहरा में भी फिलहाल बड़े जुआ फड़ को बंद होने की जानकारी मिल रही है
बालोद जिले के बालोद जिला मुख्यालय कुछ चिन्हित वार्ड जिसमे प्रमुख रूप से जवाहर पारा मरारपारा,संजय नगर,गणपति नगर ( रेलवे कालोनी के पास),वार्ड 08 गणेश वार्ड,बुधवारी बाजार, ये ऐसे वार्ड है जहां पर आज भी पुलिस से नजर बचाकर अवैध कारोबार को चोरी छिपे अंजाम दे रहे है
लेकिन आपको बतादे मामले में बालोद पुलिस अधीक्षक ने रुख साफ कर दिया जिले में किसी भी तरह के आपराधिक कृत्यों को बर्दाश्त नही की जाएगी