बालोद-जिले के अर्जुन्दा देशी शराब दुकान के संचालक राजा व उनके साथियों द्वारा गुरुवार को ग्राम फरदफोड़ निवासी काशीराम ठाकुर के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए बोतल से सिर पर हमला किया। प्रार्थी काशीराम ठाकुर अर्जुन्दा थाने में राजा व उनके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने राजा व उनके साथियों के खिलाफ धारा 294,324,34,506 बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।काशीराम ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम साढ़े 06 बजे गांव के मेवंत ठाकुर के साथ उसके मोटर सायकल में शराब खरीदने अर्जुन्दा शराब भट्टी आये थे। शराब दुकान में शराब खरीदने के लिये लाईन में लगे थे। मेरे द्वारा 500 रूपये का नोट देकर दो पौवा देशी प्लेन शराब खरीदा तो शराब दुकान वाले के द्वारा दो पौवा का पैसा काटने के बाद शेष पैसा को वापस किया पैसा व दो पौवा शराब लेकर लाईन से बाहर आ गया और बाहर आने के बाद देखा तो शराब दुकानदार द्वारा लौटाये गये रूपये में से 200 रूपये का नोट में कलर लगा हुआ था जिस कारण से अपने साथ मेवंत ठाकुर को बोला की तुम जाओ और इस 200 रूपये की नोट से दो पौवा और शराब खरीद लो कहने पर मेरा साथी मेवंत ठाकुर लाईन में लग कर शराब खरीदने गया तो शराब दुकान दार के द्वारा 200 रूपये की नोट को लेने से मना कर दिया । दुकान के काऊंटर के पास पहुंचा और बोला की ये पैसा आप लोग ही अभी दिये हो अब नोट नही चलेगा बोल रहे हो कहने पर वहां पास में खड़े लड़के के द्वारा मुझे व मेरे साथी मेवंत ठाकुर के साथ गाली गलौज किया जा रहा था।मेरे मना करने पर तुम नही जानते हो कहकर अपना नाम राजा बताते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए शराब दुकान के पास में पड़े खाली बोतल से मेरे सिर में मार दिया जिससे मेरे सिर में चोट आकर खुन निकलने लगा मेरे सिर से खुन निकलते देखकर राजा व उसके साथी लोग वहां से भाग गये।
- Home
- बालोद जिले अर्जुन्दा शासकीय शराब दुकान के कर्मचारी की दबंगई आई सामने…शराब लेने आये ग्रामीण के सर पर शराब बोतल से किया हमला