महासमुंद के तुमगांव पुलिस का रिश्वत लेते वायरल हुए वीडियो के मामले में एक नया मोड़ आया है….मामले में निलंबित टीआई शरद ताम्रकार ने एसपी कार्यालय में अपने इस्तीफा के लिए पत्र सौंपा है….साथ ही उसकी प्रतिलिपि आईजी और डीजीपी को भी भेजी है….पत्र में निलबिंत टीआई ने कहा है कि मेरी भूमिका के जांच के बिना ही मुझे निलंबित किया गया है…ट्रक ड्राइवर से रिश्वत लेते हुए एएसआई का वीडियो वायरल हुआ था….उन्होंने पत्र में छवि खराब होने से खुद को अहात बताया है और प्रशासनिक कारणों से इस्तिफा देने का पत्र में जिक्र किया है..
..इधर मामले में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर इस्तीफे के मामले को उच्च अधिकारियों का मामला होने की बात करते हुए मीडिया में कुछ भी कहने से बच रहे है….साथ ही टीआई को पत्र के जरिये इस्तीफे के लिए उच्च अधिकारियों के पास आवेदन करने के लिए निर्देशित करने की बात कही है….
बता दें कि इस पूरे मामले में एसडीओपी महासमुंद के नेतृत्व में जांच की जा रही है….19 जून की रात तुमगांव पुलिस की पैसे की लेनदेन करते वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने एएसआई विजेंद्र चंदनिहा के साथ टीआई शरद ताम्रकार को भी रिश्वत में संलिप्त बताकर निलंबित किया था….