प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


बालोद थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल का अमानवीय चेहरा आया सामने….सट्टा खिलाने के नाम से युवक को थाने लाकर किआ बेरहमी से पिटाई…,पीड़ित ने बालोद एसपी से की शिकायत…पीड़ित के शरीर पर आए गंभीर चोट

बालोद-एक ओर पुलिस लाेगाें की मदद के बहाने अपनी छवि सुधारने की काेशिश कर रही है, वहीं दूसरी ओर विभाग के कुछ कर्मियों की बर्बरता से पुलिस की छवि पर सवालिया निशान उठता है कुछ ऐसा मामला सामने आया जो कि बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर का है। बालोद थाने के कांस्टेबल चूलेंद्र कुर्रे ने जुआ सट्टा खिलाते हो कहकर हीरापुर निवासी लक्ष्मण साहू को थाने ले जाकर कूल्हे , हथेली और पैर को बेहरमी से पिटाई कर दिया जिससे युवक के शरीर मे जख्म के निशान पड़ गया है। युवक दर्द से कहारते हुए दो दिन तक जिला अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। जिला अस्पताल में इलाज करवाने के बाद युवक ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत की है।


पहले वीडियो बनाकर जबर्दस्ती गुनाह कबूल करने कहा फिर की बेरहमी से पिटाई

हीरापुर निवासी लक्षण साहू द्वारा पुलिस अधीक्षक को सौपे गए शिकायत पत्र में बताया है कि 19 जून की शाम को बालोद थाने में पदस्थ चूलेंद्र कुर्रे द्वारा जुआ सट्टा खेलाते हुए कहकर थाने ले जाकर हाथ के दोनों हथेली,कूल्हे और पैर को बुरी तरह से पिटाई किया।इस दौरान चूलेंद्र कुर्रे द्वारा बलपूर्वक गांव के दो व्यक्ति अमरू साहू व भानभावन साहू का नाम लेने को कहा गया।जब उनका नाम लिया तो चूलेंद्र कुर्रे द्वारा मेरा वीडियो बनाकर कागजी कार्यवाही कर दवाब पूर्वक उसमें हस्ताक्षर करवाया गया।

चूलेंद्र कुर्रे द्वारा मारने पीटने से दाहिने पैर में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है।मैं ठीक से खड़ा नही हो पा रहा हु और दोनों कलाइयों को मारने से हाथ नही मुड़ रहा है।जिसका इलाज जिला अस्पताल में करवा रहा हू।मैं पेशे से राजमिस्त्री का कार्य करता हु और किसी प्रकार का जुआ सट्टा लिखने का काम नही करता।मेरे धर में एक मात्र काम करने वाला व्यक्ति हु। चूलेंद्र कुर्रे के इस हरकत से मैं मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हो गया हूं।कृष्ण साहू ने कांस्टेबल चूलेंद्र कुर्रे के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!