धमतरी….. केरेगांव पुलिस की तत्परता से फिर एक युवक की जान बच गई…बीते देर रात 10 बजे गट्टासिल्ली मार्ग में एक युवक जंगल के बीच सुनसान रास्ते पर खून से लथपथ घायल स्थिति में पड़ा था….. जिसकी सूचना केरेगांव पुलिस को मिली भनक लगते ही देर किए बिना केरेगांव पुलिस के कांस्टेबल वीरेश तिवारी, हीरु मंडावी और विजय राजपूत मौके पर पहुँचकर 108 वाहन से संपर्क कर धमतरी अस्पताल भेजवाया…और परिजनों को फोन हादसे का सूचना भी दिए… जानकारी के अनुसार सिहावा थाना इलाके के ग्राम पाईकभाठा निवासी कल्याण पिता खेमू सोनवानी उम्र 25 वर्ष अपने बाइक CGO5 AE 132O पर सवार होकर अपने घर जा रहा था… तभी गट्टासिल्ली,टांगापानी मार्ग में बाइक अनियंत्रित हुआ और बाइक सवार युवक बाइक समेत जमीन पर गिर गया…..जिससे उसे चेहरे और सर में चोट आई है…
वहीँ बाइक के सामने का हिस्सा भी पूरी तरह डेमेज हो गया जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की युवक कितनी भयानक तरीके से जमीन पर गिरा होगा….. वहीँ हादसे के बाद युवक काफी देर तक सुनसान जंगल के बीच सड़क पर घायल अवस्था में पड़े रहा …जहाँ पर जंगली जानवरों का भी डर बना रहता है… ऐसे में केरेगांव पुलिस के जांबाज जवानों ने वक्त रहते उसे अस्पताल भेजवाया जिससे उन्हें उपचार मिला और जान बच गयी… बता दे कि कुछ दिनों पहले घटना क्षेत्र दुगली थाना होने के बाद भी केरेगांव पुलिस ने ऐसे ही एक घटना का शिकार हुए युवक को अस्पताल पहुँचाया था जिससे उसकी जान बच गयी थी…इधर केरेगांव पुलिस की लोग काफी सराहना कर रहे है…