कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी अपने एकदिवसीय दौरे पर गुरुवार को बालोद पहुंचे ..जहां सांसद मंडावी ने बालोद जिले के चार धान संग्रहण केंद्र धनोरा जगतर फुंडा और मालीघोरी का निरीक्षण किया …..इस दौरान सांसद ने धान खरीदी में हुए घोटाले और संग्रहण केंद्रों में शॉर्टेज के नाम पर हजारों क्विंटल धान की हेराफेरी की बात कही
देखे पूरा वीडियो
सांसद मोहन मंडावी ने बताया कि पूरे प्रदेश में धान खरीदी और उसके बाद में संग्रहण केंद्रों का हाल बेहाल है ….जहां करोड़ो रुपए के धान का हेरा फेरी किया जा रहा है …..मामले पर सांसद ने तल्ख अंदाज में आरपो लगाते हुए कहा कि बालोद जिले के चार संग्रहण केंद्रों में जो निरीक्षण किए गए …..उसमें स्पष्ट नजर आ रहा है कि संग्रहण केंद्रों में करोड़ो रुपए का घोटाला किया जा रहा है …..इस पूरे मामले में कई अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं …….वहीं राज्य सरकार से लेकर प्रशासन स्तर तक कमीशन खोरी चल रही है …… वही निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर भी सांसद काफी नाराज हुए ….उन्होंने कहा कि निरीक्षण को लेकर अधिकारियों को बताया गया था उसके बाद भी अधिकारी आज नदारद हैं….इस पूरे मामले में भ्रष्टाचार स्पष्ट नजर आ रहा हैं ….तथा पूरे धान के मुद्दे को लेकर संसद में बात उठाई जाएगी कहते नजर आए…..इस दौरान पूर्व विधायक सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे