बालोद —गुरुर जनपद पंचायत के सीईओ राजेंद्र पटौदी को हटाने के लिए 2 दिन पहले सरपंच / सचिव संघ द्वारा दिया गया पत्र अब विवादो में घिरता जा रहा है जहा सरपंच संघ गुरुर ब्लॉक के अध्यक्ष ने फिर से कलेक्टर को एक पत्र देकर कहा कि पूर्व में दिए गए पत्र से सरपंच संघ गुरुर ब्लॉक का कोई लेना देना नहीं है सीईओ के खिलाफ की गई शिकायत को निराधार बताते हुए जब तक पूरे मामले में सीईओ से बात नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं समझा है
दरसल 2 दिन पहले गुरुर ब्लॉक के कुछ सरपंचों ने मिलकर कलेक्टर को लेटर दिया कि सीईओ जनपद पंचायत गुरुर द्वारा लगातार उनसे अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है जिस वजह से वह परेशान हैं और उन्हें तत्काल हटाया जाए इसके बाद में गुरुर ब्लॉक की राजनीति काफी गरमा गई वही गुरूर ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष ने फिर से 1 दिन बाद लेटर देकर की कलेक्टर से स्पष्ट किया कि पूर्व में दिए गए लेटर में उनका हस्ताक्षर जो है वह उनका नहीं है साथ ही वर्तमान सीईओ राजेंद्र पटौदी के खिलाफ इस प्रकार से कोई विवाद भी सरपंच संघ में नहीं है इस बात को लेकर अब सरपंचो में खींचातानी भी चालू हो गई है वही पूरे मामले पर सूत्रों की माने तो सरपंच संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने पूरे मामले को लेकर के राजनीतिक षड्यंत्र रचा है सीईओ की छवि धूमिल करने की कोशिश की है अब देखना होगा कि इस पूरे मामले पर प्रशासन किस तरह से आगे कार्यवाही करती है
ये खबर भी पढ़े 👇👇👇👇