कार्यों को कराने हेतु डराना, धमकाना मिटिंग के दौरान भी अधिनस्थ कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करता है जिससे सभी जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारीगण इनके व्यवहार से काफी कुंठित एवं परेशान है, ऐसी परिस्थिति में इनके साथ काम करना कठिन हो गया है। इससे ग्राम पंचायत में सभी संचालित कार्यों, योजनाओं का कार्य बाधित हो रहा है। जब तक इनको ज. पं. गुरूर से नहीं हटाया जाता है तब तक कोई भी ग्राम पंचायत कार्य नहीं करेगा। वही संघ पदाधिकारियों ने 21/06/2021 तक कार्यवाही नही होने पर 22 / 06 / 2021 से आंदोलन, धरना प्रदर्शन करने के चेतावनी दिए है
आज शाम तक सचिव का हो सकता है तबादला
वही कुछ दिनों पूर्व सचिव संघ के जिलाध्यक्ष योगेश चंद्राकर को कन्हारपुरी पंचायत के सरपंच व अन्य लोगो की शिकायत के बाद गुरुर जनपद अटैच कर दिया था जिस पर भी पंचायत सचिवों ने मामले को जांच होते तक किसी अन्य पंचायत में पदस्थ करने की मांग किये थे जिसमे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही उक्त सचिव के को एक नए पंचायत में पदस्थ कर सकते है साथ ही कुछ और सचिवों को अन्य पंचायतों में भेजने की बात सामने आई है