धमतरी….. दर्दनाक सड़क हादसे में पांच बेजुबान की मौके पर ही मौत हो गयी… बताया जा रहा है बीते रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बोराई से घटुला मुख्य मार्ग पर बहीगांव के पास तालाब के ऊपर बेजुबानों को भयानक तरीके से ठोकर मार दिया जिससे मौके पर तीन भैंसा और दो भैंस समेत पांच बेजुबान जानवर की मौके पर ही मौत हो गयी… तीन मवेशी ग्राम आमगाँव के धिराज सिंह सलाम का बताया जा रहा है और दो फत्तेसिंह का… रात तकरीबन 9 बजे हुए इस घटने के सूचना के बाद लोग और स्थानीय जनप्रतिनिध तड़के सुबह घटना स्थल पर पहुँचे और वन विभाग और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ नाराजगी जाहिर की…बता दे कि इस मार्ग पर यह पहली घटना नहीं है बल्कि आये इस तरह से सड़क हादसे से सड़क खून से लाल होते रहता है…जिससे इंसानों के साथ बेजुबानों को भी अपनी जान गवानी पड़ रही है… बता दे कि इस मार्ग में ट्रांसपोर्ट गाड़िया चलती है… जिसके वाहन चालक तेजरफ्तार और लापरवाही वाहन को दौड़ाते है जिसके चलते इस रोड पर सड़क घटना आम बात हो गयी है …इधर घटने से मवेशी मालिक, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है…
*जिला पंचायत सदस्य वन सभा पति मनोज साक्षी और जनपद सदस्य उमेश देव बोले…….*
वहीँ इस घटने के बाद मौके पर पहुँचे जनप्रतिनिधि वनसभापति एवं जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी और जनपद सदस्य उमेश देव ने बताया कि… ये जो इलाका है टाईगर रिजर्व क्षेत्र है और कोर जोन में आता है जानकारी के अनुसार तो शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक इस मार्ग में भारी वाहन का प्रवेश पर रोक है…तो फिर भारी वाहन कैसे देर तक इस क्षेत्र में एंट्री कर जाता है…? उन्होंने वन अमला पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने फारेस्ट विभाग के लोगों से बात किया है पर गोल-मोल जवाब दे रहे है और मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है…बात करने पर कोई प्राकृतिक आपदा ,तो कोई जहर के वजह से जान गई बता रहे है …वहीँ ग्रामीणों ने बताया कि यह पर टाईगर रिजर्व क्षेत्र में नियम की धज्जियां उड़ाते हुए देर रात तक भारी वाहन चलती है…जबकि उधर बोराई और इधर बिरनासिल्ली में वन अमला ड्यूटी में तैनात रहते है तो फिर भारी वाहन रोक के बाद भी कैसे अंदर प्रवेश कर जाती है…वहीँ बोराई नाका में एक कैमरा लगा हुआ है और बिरनासिल्ली में लगाया गया कैमरा गायब है…फिरहाल घटने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है…इधर सड़क पर लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार वाहन दौड़ रहे है जिसके चलते आये दिन सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है… जिससे इंसान और जानवर काल के गाल में समा गए है…पर पुलिस भी चुप बैठे है और ऐसे लोगों कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहे है…