प्रदेश रूचि


प्रोफेसर से लूट के घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को पुलीस ने किया गिरफ्तार…. आरोपियों के खिलाफ इन थानों में भी मामला दर्ज

बालोद।जिले के दल्लीराजहरा पुलिस ने सुनसान जगह में ले जाकर चाकू की नोंक पर प्रोफेसर से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी भिलाई के निवासी है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू, स्कूटी वाहन एवं मोवाईल को जप्त किया गया।पुलिस ने बताया कि प्रार्थी जगदलपुर शासकीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत था जो 09 अप्रेल को जगदलपुर से कुसुमकसा घर आ रहा था रात्रि करीबन 10.00 बजे अटल चौंक चिखलाकसा में खड़ा था दल्लीराजहरा की ओर से दो व्यक्ति एक्टीवा स्कूटी में आ रहे थे जिसे रोका उनके साथ लिफ्ट लेकर कुसुमकसा जा रहा था कि माहला पेट्रोल पंप से 200 मीटर पहले अरमुरकसा के पास स्कूटी रोक दिये और प्रार्थी को चाकू दिखाकर खेत की ओर ले गये प्रार्थी के मोबाईल को बैग से निकाल कर पासवर्ड खोलने की धमकी दिये पासवार्ड नहीं बताने पर प्रार्थी के हाथ व पीठ में चाक से खरोच करने एवं सिर पर पत्थर से मारने से प्रार्थी डर के कारण अपने मोबाईल का पासवर्ड खोला और आरोपियों द्वारा फोन पे से किसी मोबाईल नम्बर पर 1500 रूपये ट्रांजेक्शन करवाये उसके बाद प्रार्थी बैग से लगभग 20,000 रूपये और प्रार्थी के वन प्लस कंपनी का स्क्रीनटच मोबाइल को भी लूट कर ले जाने कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 309 (6)BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक एस. आर. भगत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा डॉ चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी द्वारा टीम गठीत कर आरोपी का पता तलाश हेतू प्रार्थी के मोबाईल नंबर 8962931522 लोकेशन लिया गया जो लोकेशन दुर्ग में होना गया तथा प्रार्थी के खाते से 1500 रूपये फोन पे हुए ट्रांजेक्शन के संबंध में संबंधित बैंक से स्टेटमेंट लिया गया स्टेटमेंट के आधार पर 1500 रूपये सेंट्रल बैंक आफ इंडीया शाखा पदमनाभपुर जिला दुर्ग के खाता धारक सुनील मिश्रा के खाता में ट्रांजेक्शन होना पाये जाने पर पुलिस टीम रवाना होकर खाता धारक सुनील मिश्रा से उसके खाते में 1500 रूपये ट्रांजेक्शन होने के संबंध में बताने पर पूछताछ करने पर बताया, आरोपी द्वारा प्रार्थी के मोबाईल फोन का इस्तेमाल कर सुनील मिश्रा को फोन कर आपके खाते में गलत ट्रांजेक्शन हो गया है वह पैसा वापस कर दो कहने व आरोपी द्वारा प्रार्थी के मोबाईल से अग्रवाल मिष्ठान भंडार इंदिरा मार्केट के क्यू आर कोड भेज कर 1500 रूपये वापस कराये थे तथा आरोपी द्वारा उक्त रकम अग्रवाल मिष्ठान भंडार से नगदी 1500 रूपये प्राप्त किये थे

तब तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से अग्रवाल मिष्ठान भंडार दुर्ग का पता कर उसके दुकान में पहुंचकर 1500 रूपये ट्रांजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि उक्त रकम को आरोपी विक्की साहू पिता सुनील साहू निवासी मिनाक्षी नगर बोरसी द्वारा वापस कराने पर उसे वापस देना बताने पर विक्की साहू का फोटो प्राप्त कर पता तलाश किया गया जो इंदिरा मार्केट में स्कूटी से घूमते मिले जिसे घेरा बंदी कर पकड़े तथा अभिरक्षा में लेकर पटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी विक्की साहू द्वारा अपने दोस्त राजा उर्फ रंजीत सिंह पिता स्व मंगल सिंह निवासी खुर्सीपार भिलाई के साथ घटना कारीत करने पर आरोपी राजा उर्फ रंजीत सिंह का पता तलाश करने पर खुर्सीपार भिलाई क्षेत्र में मिलने से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर घटना  करना स्वीकार करने पर आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम 2000 रूपये, एक वन प्लस मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त एक धारदार चाकू व स्कूटी क्रमांक CG04 LV 3061 को जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना राजहरा निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी, सउनि विजय जगत, सायबर सेल बालोद से प्र०आर० विवेक शाही, आर0 894 सुरेन्द्र देशमुख, 235 छन्नू बंजारे, 54 मनोज साह की सहारनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!