प्रदेश रूचि


ताराचंद सांखला सर्वसम्मति बने जैन श्री संघ के अध्यक्ष…अध्यक्ष पद के लिए ये भी थे दावेदार..ऐसे हुआ निर्णय..

बालोद – जैन श्री संघ के अध्यक्ष के रूप में ताराचंद सांखला को सर्व सम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया।इसकी आधिकारिक घोषणा चुनाव अधिकारी कंवरलाल रतन बोहरा ने श्री संघ की सामान्य सभा मे की।। निवृतमान अध्यक्ष डॉ प्रदीप ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष ताराचंद सांखला को पदभार सौंपा । विगत 13 वर्षों से अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे डॉ प्रदीप जैन के स्वेच्छा पूर्वक पद से निवृत होने के पश्चात नए अध्यक्ष का चयन किया जाना था।इस हेतु दो नाम सामने आए थे, इसमें एक नाम मोहन नाहटा का था दूसरा ताराचंद सांखला का था।चुनाव की स्थिति न हो तथा सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने इसके लिए एक समिति बनाई गई जिसमें 9 लोग थे।समिति का प्रयास सफल रहा तथा मोहन नाहटा ने ताराचंद सांखला के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया।मोहन नाहटा की इस उदारता के लिएसदस्यो ने उन्हें साधुवाद दिया।। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ताराचंद सांखला ने अपने उदबोधन में कहा कि संघ के यशस्वी अध्यक्ष रहे स्व भोमराज श्रीश्रीमाल,स्व घेवर चंदजी सांखला,खेतमल श्रीश्रीमाल,शंकरलाल
श्रीश्रीमाल, देवीचंद चोपड़ा एवम डॉ प्रदीप चौरड़िया के आदर्शों के अनुरुप आप सभी के सहयोग से संघ को साथ लेकर चलने का प्रयास करूंगा।संघ ने मुझे जो सम्मान दिया है उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं।निवृतमान अध्यक्ष डॉ प्रदीप ने कहा कि लगभग 13 वर्षो तक संघ ने मुझे जो सम्मान दिया उसके लिए सभी सदस्यों के प्रति एवम अपने कार्यकारिणी के प्रति धन्यवाद एवम आभार व्यक्त करता हूं। नए अध्यक्ष ताराचंद सांखला अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा शीघ्र ही करेंगे अभी उन्होंने मांगीलाल ढ़ेलडिया के नाम को सचिव के रूप में घोषित किया है।। श्री ढ़ेलडिया सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं। इस अवसर पर जैन श्री संघ सहित सभी अनुषांगिक संस्थाओं ,महावीर स्कूल, महावीर जन्म कल्याणक समिति ने अपने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया ।। दोनो नए पदाधिकारियों को श्री संघ के कंवरलाल रतनबोहरा,रूपचंद गोलछा,विनोद गोलछा, मोहन नाहटा, मनोहर नाहटा,हरीश सांखला,मुकेश भंसाली, देवीचंद गोलछा,विमल भंसाली,मनीष कोठारी,बाबुलाजी ढ़ेलडिया, गुलाब चंद नाहटा,रमेश बाफना,आकाश गोलछा,आदि प्रमुखों ने बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!