बालोद। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ में 11 ने जिलाध्यक्षो की नियुक्ति की है ।जिसमे चंद्रेश हिरवानी को बालोद जिले के कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।
एआईसीसी राष्ट्रीय महासचिव के वेणु गोपाल ने पत्र जारी का सभी 11 जिलाध्यक्षों के नामो की घोषणा की है।
अध्यक्ष की इस नियुक्ति में तीनों विधायकों की मर्जी भी मायने रखती है। सभी खेमे को संतुष्ट करते व तीनों विधायकों की रजामंदी के आधार पर ही चंद्रेश हिरवानी का नाम तय हुआ है।चंद्रेश हिरवानी को जिला काग्रेस अध्यक्ष बनने पर विधायक संगीता सिन्हा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।बता दे कि चंद्रेश हिरवानी वर्तमान में बालोद ब्लाक काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष है। तथा छात्र जीवन से ही एनएसयूआई यूथ कांग्रेस से जुड़कर लगातार कांग्रेस पार्टी के एक मजबूत कार्यकर्ता के रूप में काम किए है।वही संगठन में लंबे समय से सक्रिय रहते हुए जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओ के साथ सहजता सरलता और आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए पार्टी के कई पदो पर कार्य कर चुके है। उक्त नियुक्ति पर चंद्रेश हिरवानी ने कहा कि काग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर और जिले के तीनों विधायकों के मार्गदर्शन में के आधार पर संगठन को और मजबूत करने की दिशा में काम किया जाएगा। साथ ही काग्रेस के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करेंगे। आपको बतादे चंद्रेस हिरवानी को नए जिलाध्यक्ष बनाए जाने की खबरों के बाद सोशल मीडिया में लगातार बधाईयों का दौर जारी है।