और रोजानामचा लेख कर शुक्रवार को उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एस आर भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर , एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर और हल्दी चौकी के प्रभारी एन के साहू सहित अन्य पुलिस कर्मी और स्थानीय नागरिक शामिल रहे। बता दे कि अपराधों पर अंकुश लगाने, चौकी क्षेत्र के आम जनों की समस्या का समाधान करने पुलिस चौकी प्रारंभ किया गया है, पुलिस चौकी के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच सामंजस्यता बढ़ेगी, इससे ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है। बालोद जिले में थाना, चौकी एवं पुलिस सहायता केंद्र का लगातार उन्नयन हो रहा है।