बालोद :- ग्राम संजारी के शीतला माता मंदिर प्रांगण में सरपंच एवं ग्रामवासियों द्वारा होली मिलन समारोह हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बालोद के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख, विशेष अतिथि दिलीप शर्मा भाजपा जिला कोषाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य चुन्नी मानकर,प्रभा नायक, जनपद अध्यक्ष डॉडीलोहारा कांति सोनबरसा, नगर पंचायत अध्यक्ष डांडीलोहारा कुमार निवेन्द्र सिंह टेकाम,कुसुम शर्मा,विवेक वैष्णव,टिनेश्वर बघेल, रुपेश सिन्हा,सरपंच स्नेहा भूआर्य,सुरेश केसरवानी,हेमलाल देशलहरा, नेहरू भूआर्य,श्यामलाल कमरिया सहित कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग शामिल हुए। समारोह में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए, जिससे पूरा माहौल उत्सवी और रंगीन हो उठा। समारोह की शुरुआत गुलाल और फूलों की होली से हुई, मेहमानों का स्वागत अबीर-गुलाल लगाकर किया गया, जिसके बाद पारंपरिक गीतों की धुन पर माहौल रंगीन हो उठा। मौके पर लोगों ने उत्साह के साथ होली मिलन का लुत्फ़ उठाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि होली मेलजोल और सौहार्द का पर्व है उन्होंने कहा कि जैसे होली पर्व में विभिन्न रंग एक साथ मिल जाते हैं वैसे ही समाज के सभी वर्ग एक साथ मिलकर विकास की राह पर आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने आने वाले समय में समाज के हर वर्ग के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया तथा सभी से समाज में शांति और भाईचारा बनाये रखने पर जोर दिया और आमंत्रण व सम्मान के लिए सभी आयोजकों का आभार जताया। मौके पर बड़ी संख्या में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी तथा ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।