प्रदेश रूचि

भालू मौत मामले में डीएफओ ने वन विभाग के इन कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरणचेंबर ऑफ कॉमर्स के इन पदों के लिए बालोद के इन व्यापारियों ने भरा नामांकनइस वर्ष हिंदू नववर्ष का स्वागत सवा लाख दीपो के साथ व नगर के 100 स्थानों पर भारतमाता की सामूहिक आरती के साथ होगी..तो सनातन मर्मज्ञ दिल्ली के गौतम खट्टर भरेंगे लोगो में जोश7 साल पहले बने पीएमजीएसयाई की सड़क हुआ जर्जर…इस मार्ग पर चलना ग्रामीणों के लिए बड़ी चुनौती .. मामले पर अधिकारी ने क्या कहापहल:- कभी इसकी चहचहाहट हमारी सुबह को खुशनुमा बनाते थे…लेकिन धीरे धीरे विलुप्त होते इस पक्षी को सरंक्षित करने की शुरुआत 2010 में कैसे हुई… पढ़े पूरी खबर..सिर्फ प्रदेशरुचि पर


चेंबर ऑफ कॉमर्स के इन पदों के लिए बालोद के इन व्यापारियों ने भरा नामांकन

बालोद।छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। फिलहाल यह मुकाबला दो दलों के बीच होगा।मुकाबला जय व्यापार पैनल और एकता पेनल के बीच होगा. पूरे प्रदेश में चेंबर के सदस्यों की संख्या 27480 है जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष के लिए बालोद शहर के संजोग टावरी एवं प्रदेश मंत्री के लिए सुनील जैन ने आज रायपुर में नामांकन दाखिल किया है। बुधवार को बालोद चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की आवश्यक मीटिंग रखी गई जिसमे चुनाव संदर्भ में चर्चा की गई जिसमे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष के लिए संजोग टावरी एवं प्रदेश मंत्री के लिए सुनील जैन का नाम तय किया गया जिसके बाद नामांकन के अंतिम दिन आज रायपुर में दोनों का नामांकन जय व्यापार पैनल से भरा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!