प्रदेश रूचि

इस वर्ष हिंदू नववर्ष का स्वागत सवा लाख दीपो के साथ व नगर के 100 स्थानों पर भारतमाता की सामूहिक आरती के साथ होगी..तो सनातन मर्मज्ञ दिल्ली के गौतम खट्टर भरेंगे लोगो में जोश7 साल पहले बने पीएमजीएसयाई की सड़क हुआ जर्जर…इस मार्ग पर चलना ग्रामीणों के लिए बड़ी चुनौती .. मामले पर अधिकारी ने क्या कहापहल:- कभी इसकी चहचहाहट हमारी सुबह को खुशनुमा बनाते थे…लेकिन धीरे धीरे विलुप्त होते इस पक्षी को सरंक्षित करने की शुरुआत 2010 में कैसे हुई… पढ़े पूरी खबर..सिर्फ प्रदेशरुचि परसीईओ जिला पंचायत ने फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट रूदा को शीघ्र प्रारंभ कराने के दिए निर्देशशासकीयकरण की मांग पर पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर …पंचायतों के काम हो रहा प्रभावित


इस वर्ष हिंदू नववर्ष का स्वागत सवा लाख दीपो के साथ व नगर के 100 स्थानों पर भारतमाता की सामूहिक आरती के साथ होगी..तो सनातन मर्मज्ञ दिल्ली के गौतम खट्टर भरेंगे लोगो में जोश

 

बालोद – विगत दिनों श्रीराममंदिर में सर्व समाज समरसता समिति की बैठक आहूत की गयी थी| बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय नववर्ष को बहुत ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया|
सर्व समाज समरसता समिति द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर 30 और 31 मार्च तक दो दिवसीय आयोजित भारतीय नववर्ष का भव्य एवं दिव्य समारोह होगा ।जिसमे प्रथम दिवस 30 मार्च को चिखलाकसा और दल्ली राजहरा नगर के लगभग 100 स्थानों पर संध्या ठीक 7 बजे भारत माता की सामूहिक आरती तथा लगभग सवा लाख दीपो के साथ दीपोत्सव का आयोजन किया गया है। जहाँ सभी नगरवासी नगर और परिवार की सुख शांति और सौहार्द्र के लिए अपने घर से 5 दीपक के साथ आरती मे सम्मिलित होने बाद मिलकर दीपोत्सव मनाएंगे |
वही द्वितीय दिवस 31 मार्च को मुख्य आयोजन दोपहर 3 बजे से शिव संस्कार धाम से मुख्य वक्ता गौतम खट्टर के साथ विशाल मोटर साइकिल यात्रा निकलेगी जो नगर भ्रमण करते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी संध्या 6: बजे* कार्यक्रम स्थल राम मंदिर के सामने 1001 दीपो के साथ भारतमाता की सामूहिक आरती होंगी | रात्रि 7 बजे अतिथि स्वागत तथा उद्बोधन व स्वयं सेवको का सम्मान किया जायेगा। संध्या 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक सुप्रसिद्ध लोक गायक राजेश कश्यप जगराता ग्रुप द्वारा छत्तीसगढ़ी एवं हिन्दी भजनो की मनमोहक प्रस्तुति..दी जाएगी।
भारतीय नववर्ष के प्रमुख एवं प्रखर वक्ता ,सुप्रसिद्द यू ट्यूबर, सनातन मर्मज्ञ गौतम खट्टर दिल्ली होंगे । उपरोक्त जानकारी सर्व समाज समरसता समिति दल्लीराजहरा के संगठन सचिव कृष्णा साहू ने दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!