बालोद – आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का अंतिम एवं फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया जिसमें भारत ने एक रोमांचक मुकाबले में यह खिताब जीत लिया ।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए और 252 रनो का लक्ष्य दिया इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 49 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इस जीत से पूरे देश में जहां जश्न का माहौल है वही बालोद जिले में भी इस जीत की खुसी देखने को मिली वही इस जीत पर बालोद जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख,जिला पंचायत अध्यक्ष तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, बालोद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी, डौंडी लोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम व जिप उपाध्यक्ष तोमन साहू,देवरी मंडल अध्यक्ष विवेक वैष्णव सौरभ लूनिया सहित भाजपा पदाधिकारियों ने इस जीत पर पूरी टीम को बधाई दी
इस जीत को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख ने कहा भारत की टीम ने इस जीत के साथ पूरी दुनिया को बता दिया की भारतीय टीम विश्व की सबसे मजबूत टीम है और फाइनल मैच में पूरी टीम ने एकजुटता के साथ खेलते हुए इस जीत को हासिल किया
वही बालोद नपाध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने कहा की भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने अर्धशतकीय पारी और बेहतरीन कप्तानी का परिचय देते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भुमिका निभाई और अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया।
वही जिला पंचायत अध्यक्ष तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने इस जीत को ऐतिहासिक जीत बताई और तीसरे बार टीम इंडिया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दिए। इस खेल के शुरुआत में रोहित के धमाकेदार पारी के बाद टीम ने जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा वही जीत के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू ने कहा की टीम इंडिया ने आज फाइनल मैच के दबाव को अपने ऊपर हावी होने नही दिया और एक अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल किए
तथा विवेक वैष्णव ने कहा की टीम इंडिया इस चैम्पियंस ट्राफी को जीतने केलिए सभी खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिए और जिस तरह कप्तान रोहित शर्मा और कोहली के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर ने एक बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया ।और इस मैच को जीत कर चैंपियंस ट्राफी पर कब्जा किया टीम इंडिया ने पूरे विश्व को बता दिया की ईस्ट हो या वेस्ट टीम इंडिया ही बेस्ट है ।टीम इंडिया को इस जीत के लिए भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ,वरिष्ठ नेता यशवंत जैन, राकेश यादव,प्रदेश कार्य समिति सदस्य अभिषेक शुक्ला, सौरभ लूनिया भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अकबर तिगाला, ,जिला महामंत्री राकेश छोटू यादव, उपाध्यक्ष ठाकुर रामचंद्राकार,हरीश कटझरे, जिला मंत्री शरद ठाकुर पुष्पेन्द्र चंद्राकर,गुरुर मंडल अध्यक्ष कौशल साहू,सतीश भेड़िया, जिला मीडिया प्रभारी कमल पनपालिया, स्वाधीन जैन एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता सहित जिले के खेल प्रमियो ने भी बधाई और शुभकामना दिए।