प्रदेश रूचि

तांदुला डुबान क्षेत्र में तरबूज के खेती तथा गिधाली में किसान कालिन्द्री के खेत में पहुंचे कलेक्टर चंद्रवाल….शाक-सब्जी उत्पादन कार्य का लिया जायजाबालोद शहरवासियों की बहुप्रतिक्षित मांग हुई पूरी.. नया बस स्टैंड में खुला पुलिस सहायता केंद्रहोली पहले रंगो और पिचकारी से सजा दुकान..डोंगरगढ़ से पहुंचा पारंपरिक नंगाड़ेउपलब्धि:- भाजपा जिलाध्यक्ष के महज 2 माह के कार्यकाल में में रचा नया इतिहास..पढ़े पूरी खबरमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उप निरीक्षक संवर्ग में चयनित अभ्यर्थियों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र……इस दौरान सीएम बोले पुलिस केवल कानून-व्यवस्था का नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और सुरक्षा का भी प्रतीक


शपथ ग्रहण के साथ एक्शन मोड पर दिखी नपाध्यक्ष प्रतिभा चौधरी….शहर में चल रहे विकासकार्यों का किए निरीक्षण…खिलाड़ियों की मांग पर सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम का भी लिए जायजा..अधिकारियो को दिए ये निर्देश

 

बालोद ….बालोद नगर पालिका के नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष प्रतिभा चौधरी अपने शपथ ग्रहण के बाद नगर पालिका परिषद बालोद के सभाकक्ष में नगर पालिका के समस्त अधिकारी/कर्मचारी की एक परिचयात्मक सम्मेलन नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी की अध्यक्षता में आहुत की गयी । सर्वप्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष का सौरभ शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद बालोद के द्वारा पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया गया उसके पश्चात निकाय में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी द्वारा अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया गया नपा अध्यक्ष ने नगर पालिका के सभी विभागो के प्रभारियो एवं कर्मचारियो का परिचय प्राप्त कर निकाय क्षेत्रांतर्गत निकाय के द्वारा चल रहे कार्यो/योजनाओ का जायजा लिया गया।

उलेखनीय है कि नपाअध्यक्ष ने सर्व प्रथम पालिका कार्यालय में आने वाले आगतुको से मर्यादित व्यवहार किये जाने एवं पालिका के अंदर किसी भी प्रकार का पक्षपात नगर के देवतुल्य जनता से नही किये जाने के कडे निर्देश कर्मचारियो को दिये । साथ ही कहा कि अमर्यादित आचारण किये जाने पर अनुशांसनात्मक कार्यवाही करने का निर्देश दिये। बैठक के दौरान स्वच्छता निरीक्षक पूर्णानंद आर्य द्वारा शहर में चल रहे स्वच्छता संबधी जानकारी दी अध्यक्ष ने शहर में चल रहे स्वच्छता संबंधी कार्य व्यवहारो में अमूलचूल परिवर्तन करने के कडे निर्देश स्वच्छता प्रभारी को दिये।

उन्होने मिशन क्लीन सिटी अंतर्गत 43 स्वच्क्षता दीदीयो के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कहा एवं उनके कार्य संबंधी सारी सामग्रियां उपलब्धता की जानकारी ली। शहर के सार्वजनिक शौचालय में चल रहे मरम्मत एवं संधारण कार्ये के संदर्भ में जानकारी ली और उसे समय सीमा पर पूर्ण करने के निर्देश दिये वर्तमान के समय को देखते हुए आगामी दिनो में पडने वाली भीषण गर्मी की आशंकाओ शकिंत होकर अध्यक्ष ने उपअभियंता संजय कोर्राम एवं पेयजल प्रभारी निर्देशनाथ योगी को पूर्व में शहर के विभिन्न स्थानो में स्थापित वाटर कुलर हैण्डपंप के मरम्मत एवं सुगम संचालन कराये जाने बाबत निर्देश देते हुए शहर के विभिन्न वार्डो मे आने वाले पेयजल संकट के निपटान हेतु तत्पर रहने व तैयारी में रहने के कडे निर्देश दिये। उक्त बैठक में उपअभियंता द्वारा शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो की जानकारी दी गयी। बैठक में जासवंत साहू, हेमलता जैन, संजय कल्याणी, श्री अभय तारम, होमप्रभा मानिकपुरी , रोहित साहू, जिया खान, केतन नायक, रामनाथ भुआर्य, तरूण राजपुत, दीपक सोनी, सोमन साहू , फगनी बाई सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके पश्चात अध्यक्ष द्वारा प्रथम स्थल निरीक्षण के तौर पर शहर के पेयजल की आपूर्ति करने वाले फिल्टर प्लांट का सुक्ष्मता से अवलोकन किया तथा प्लांट के आसपास सफाई व्यवस्था बनाये रखने एवं मशीनो को सही समय में मरम्मत संधारण करने के कडे निर्देश दिये। जिसके बाद अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी द्वारा स्व सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम का निरीक्षण किया गया। स्टेडियम के निरीक्षण करने के पश्चात नपाध्यक्ष ने समस्त पार्षदो के साथ विचार विमर्श कर स्टेडियम तथा खिलाडियो का निराकरण करने की बात कही। समस्त निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 11 के नवनिर्वाचित पार्षद राजू पटेल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!