बालोद।डोडीलोहारा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत दुधली मालीधोरी में मोहित देशमुख ने उपसरपंच पद पर एकतरफा जीत हासिल कर अपनी लोकप्रियता साबित की है। शिक्षित, सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण वे उप सरपंच चुनाव एकतरफा जीत हासिल कर गांव वासियों की पसंद बने है। बता दे कि ग्राम पंचायत दुधली में 2 गांव आते हैं जिसमें उप सरपंच पद के लिए दो नामांकन जमा किए गए, जिसमें उप सरपंच की पद की दावेदारी के लिए मोहित देशमुख एवं आरती भट्ट के द्वारा अपना नामांकन जमा किया गया । दो प्रत्याशी होने पर चुनाव कराना पड़ा । जिसमें मोहित देशमुख विजय हुए है। ग्राम पंचायत दुधली में 20 पंच और एक वोट सरपंच के द्वारा डाली गई, जिसमें कुल 21 मतपत्र का उपयोग किया गया । मोहित देशमुख को 20 वोट और आरती भट्ट को स्वयं का वोट मिल पाए । उप सरपंच निर्वाचित होने पर मोहित देशमुख को पीठासीन अधिकारी के द्वारा जीत का प्रमाण पत्र भेंट किया गया।
पूरी मेहनत और ईमानदारी से करेंगे काम
मोहित देशमुख ने जीत के बाद सभी पंच मतदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा की तरह गांव के विकास और जनसेवा के लिए तत्पर रहेंगी। उनका कहना है कि वे ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करेंगे। गांववासियों ने भी उनके उपसरपंच बनने पर खुशी जताई और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य और तेज गति से होंगे। ग्राम पंचायत दुधली में उपसरपंच का चुनाव निर्वाचन अधिकारी शिक्षक मिश्रा प्रसाद गायकवाड की उपस्थिति में नवनिर्वाचित सरपंच पिलेश्वरी नेताम एवं वार्ड पंच मोनिका देशमुख, पुष्पलता देशमुख, युवती देशमुख, कनेश्वरी ठाकुर, नेमसिंह ठाकुर, भूपेन्द्र धनकर, यशोश देशमुख, राजेश प्रभाकर, कमलेश ठाकुर, हेमलता सांगड़े, आरती भट्ट, पूर्णिमा देवांगन, जाफर तिगाला, दुलेश्वरी मसिया, मधुकोत साहू, रेखा ठाकुर, देवसिंह साहू, कृष्ण कुमार देशमुख, इंद्राणी कुंजाम के उपस्थित में कराया गया । इस मौके पर ग्राम सचिव दिलेश्वरी विश्वकर्मा, रोजगार सहायक व ग्रामीण मुकेश जैन, दानेश्वर देशमुख, छत्रपाल देशमुख, प्रीतम देशमुख,मोहित देशमुख,बब्बन कमलनारायण देशमुख, दामेश्वर प्रसाद देशमुख, पुष्कर तिवारी, गैंद सिंह देशमुख, गंगा राम देशमुख, डॉ लखन देशमुख, हलधर देशमुख,गगन,मुकेश तिवारी, लाकेश देशमुख सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।