अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने गंगा मैया मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद
जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तारणि पुष्पेंद्र चंद्राकर व उपाध्यक्ष तोमन साहू ने जीत कर सबसे पहले झलमला स्थित मां गंगा मैया मंदिर में पूजा अर्चना कर मत्था टेककर जीत पर आशीर्वाद लिया। और बालोद जिले की जनता की खुशहाली की कामना की है।भाजपा ने पहली बार बालोद जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर अपना कब्जा जमाया है। वही जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने इस जीत के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष मंडल अध्यक्षों तथा भाजपा के पूरे कार्यकर्ताओ के प्रति आभार व्यक्त किया है।जीत के बाद भाजपा खेमे में जोरदार जश्न मनाया गया। जमकर आतिशबाजी करते हुए विजय प्रत्याशियों को फूल माला पहनाकर और गुलाल लगाकर मुंह मीठा कराया गया। इस दौरान सांसद भोजराम नाग सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।