प्रदेश रूचि

कही रंगो की बौछारें…और नगाड़ों की थाप पर मनाई होली..तो बालोद जिले के इस गांव में लोग अंगारों में चलकर दी होली की शुभकामनाएंशिक्षा विभाग में 30 वर्षो से लंबित प्राचार्य पद भर्ती प्रकिया पूर्णता की ओर…इस प्रक्रिया पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की क्या है प्रतिक्रियाछग के इस राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को की विश्व धरोहर की अस्थायी सूची में किया गया शामिल…सीएम ने दी बधाई और बोलेतांदुला डुबान क्षेत्र में तरबूज के खेती तथा गिधाली में किसान कालिन्द्री के खेत में पहुंचे कलेक्टर चंद्रवाल….शाक-सब्जी उत्पादन कार्य का लिया जायजाबालोद शहरवासियों की बहुप्रतिक्षित मांग हुई पूरी.. नया बस स्टैंड में खुला पुलिस सहायता केंद्र


जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा का परचम…तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर बने अध्यक्ष तो तोमन बने उपाध्यक्ष..गंगा मैया मंदिर पहुंच लिए आशीर्वाद

बालोद ।बालोद जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार ने बाजी मारते हुए बालोद जिला पंचायत में अपना परचम लहरा दिया। इस चुनाव में भाजपा से अध्यक्ष अधिकृत प्रत्याशी तारणि पुष्पेंद्र चंद्राकर को 14 में से 10 वोट मिले तो वही कांग्रेस की ओर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्यासी पूजा वैभव साहू को महज 04 वोट मिल पाए और भाजपा प्रत्यासी तारणि पुष्पेंद्र चंद्राकर 06 वोटो से जीत हासिल कर बालोद जिला पंचायत अध्यक्ष बने । वही उपाध्यक्ष के लिए भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी तोमन साहू को 14 में से 08 और काग्रेस की ओर से मिथलेश नूरेटी को 06 मत मिले इस प्रकार से तोमन साहू 02 वोटो से जीत दर्ज किया है।


अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने गंगा मैया मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तारणि पुष्पेंद्र चंद्राकर व उपाध्यक्ष तोमन साहू ने जीत कर सबसे पहले झलमला स्थित मां गंगा मैया मंदिर में पूजा अर्चना कर मत्था टेककर जीत पर आशीर्वाद लिया। और बालोद जिले की जनता की खुशहाली की कामना की है।भाजपा ने पहली बार बालोद जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर अपना कब्जा जमाया है। वही जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने इस जीत के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष मंडल अध्यक्षों तथा भाजपा के पूरे कार्यकर्ताओ के प्रति आभार व्यक्त किया है।जीत के बाद भाजपा खेमे में जोरदार जश्न मनाया गया। जमकर आतिशबाजी करते हुए विजय प्रत्याशियों को फूल माला पहनाकर और गुलाल लगाकर मुंह मीठा कराया गया। इस दौरान सांसद भोजराम नाग सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!