प्रदेश रूचि

कही रंगो की बौछारें…और नगाड़ों की थाप पर मनाई होली..तो बालोद जिले के इस गांव में लोग अंगारों में चलकर दी होली की शुभकामनाएंशिक्षा विभाग में 30 वर्षो से लंबित प्राचार्य पद भर्ती प्रकिया पूर्णता की ओर…इस प्रक्रिया पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की क्या है प्रतिक्रियाछग के इस राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को की विश्व धरोहर की अस्थायी सूची में किया गया शामिल…सीएम ने दी बधाई और बोलेतांदुला डुबान क्षेत्र में तरबूज के खेती तथा गिधाली में किसान कालिन्द्री के खेत में पहुंचे कलेक्टर चंद्रवाल….शाक-सब्जी उत्पादन कार्य का लिया जायजाबालोद शहरवासियों की बहुप्रतिक्षित मांग हुई पूरी.. नया बस स्टैंड में खुला पुलिस सहायता केंद्र


Women empowerment बालोद की एलएलबएम की छात्रा ने दुर्ग के इस यूनिवर्सिटी में टॉप टेन में बनाई जगह..इस उपलब्धि पर कॉलेज व यूनिवर्सिटी के शिक्षकों ने दी बधाई

 

बालोद। आज महिला दिवस है और पूरे देश महिलाओं के सशक्तिकरण और महिलाओ को उपलब्धि के साथ महिलाओ के उपलब्धि की चर्चा हो रही है वही इस बीच बालोद जिले की एक छात्रा ने  शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन की है और इनके इस उपलब्धि पर संस्थान के शिक्षकों ने भी इन्हे बधाई और शुभकामनाएं दी है।

हम बात कर रहे बालोद नगर की छात्रा शीतल महोबिया की जो की  हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की मेरिट लिस्ट में दसवां स्थान प्राप्त कर बालोद जिले और अपने कॉलेज का नाम रोशन किया है। वे शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बालोद की एल.एल.बी. (छठवें सेमेस्टर) की छात्रा थीं। उनकी इस उपलब्धि से उनके परिवार, शिक्षकों और सहपाठियों में खुशी का माहौल है। शीतल ने कठिन परिश्रम और समर्पण से यह सफलता हासिल की है।

शीतल अब आगे विधि संकाय मे ही एलएलएम की पढ़ाई कर रही है व हाल ही में हुए एलएलएम प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज कर चुकी हैं। उनकी यह सफलता भविष्य में उनकी विधि क्षेत्र में एक उज्ज्वल करियर की ओर संकेत करती है।बालोद कॉलेज प्रशासन एवं विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने कु. शीतल महोबिया इस उपलब्धि पर हर्ष किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!