प्रदेश रूचि

तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदानदलों को किया गया रवाना….मतदान दल को मिठाई खिलाकर तथा पुष्प भेंटकर दिए शुभकामनाएंस्वच्छता दीदीयो के लिए खुला राहत और सौगातों का पिटारा..अब मिलेगी छुट्टियों के साथ ये सुविधाएंकक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगह


कुछ जगहों पर छुटपुट विवादो को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान….वही मतदान दलों का टीका लगाकर किया गया स्वागत

 

बालोद,बालोद जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिले के सभी नगरीय निकायो में मतदान संपन्न कराने हेतु सोमवार 10 फरवरी को रवाना हुए मतदान दलों की मतदान सामग्रियों की वापसी के लिए निर्धारित स्थल में सकुशल वापसी हो रही है। इस दौरान मतदान दलों का तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है, उनके द्वारा आज मतदान कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया है एवं सकुशल सामग्री वापसी स्थल में पहुँचने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही है।

वही नगर सरकार चुनने जिले के सभी निकायों में मंगलवार को मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। जिले के दो नगर पालिका व छह नगर पंचायत सहित कुल आठ निकायों के 135 वार्डों में पार्षद चुनाव के लिए छुटपुट विवादों को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। जिले के 08 नगरीय निकायों के चुनाव में शाम 5 बजे तक कुल 73.54 फीसदी मतदान हुआ। इस बार चुनाव में महिलाओं से ज्यादा पुरुषों ने मतदान किया। 74.52 फीसदी पुरुष और 72.66 फीसदी महिला मतदाताओं ने मतदान किया। जिले के आठ निकायों में अध्यक्ष पद और 135 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला जनता ने कर दिया है। किसके सिर पर विजयी का ताज सजेगा इसका फैसला 15 फरवरी को मतगणना के बाद होगा।

मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली

सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान शुरू होने के बाद से शाम 5 बजे तक मतदाताओं की कतार देखने को मिली। वही चुनाव आयोग ने अंतिम सूची जारी किया गया हैं जिसमे बालोद जिले के 08 नगरीय निकाय चुनाव में कुल 73.54 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रत्याशियों ने मंदिर में मत्था टेका, सभी का भाग्य ईवीएम में कैद

जिले के 08 नगरीय निकाय के प्रत्याशियों ने मंगलवार को मतदान करने से पहले मंदिरों में जाकर मत्था टेका। उसके बाद जीत की कामना करते हुए मतदान केंद्र जाकर मतदान किया। सभी प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है।

अब 15 फरवरी को होगा फैसला

जिले के 08 नगरीय निकाय में इस बार 86 हजार 461 मतदाताओं में से लगभग 73.54 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। इसमें से 74.52 प्रतिशत पुरुष, 72.66 प्रतिशत महिला ने मतदान किया।

वृद्ध मतदाताओं ने भी दिखाई जागरुकता

जिले में मतदान के दिन मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया, लेकिन वृद्ध मतदाताओं में भी उत्साह देखा गया। उन्होंने मतदान केंद्र में आकर मतदान किया।

 

बालोद नगर पालिका 75.14

दल्ली राजहरा 65.96

गुरुर नगर पंचायत 86.88

गुण्डरदेही नगर पंचायत 84.48

डोडीलोहारा नगर पंचायत 82.54

डोडी नगर पंचायत 77.83

चिखलाकसा नगर पंचायत 74.22

अर्जुन्दा नगर पंचायत 77.83

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कुल 73.54 प्रतिशत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!