बालोद- जिले के 8 नगरीय निकायों में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा है। जिले के 164 मतदान केंद्रों में मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभा रहे है । पोलिंग बूथ में मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रहा है। जिले में नगर निकाय चुनाव के तहत दोपहर 02 बजे तक 53.41 प्रतिशत मतदान हुआ है।बता दे कि जिले आठ नगरीय निकायों में सबसे ज्यादा 74.74 प्रतिशत गुरुर नगर पंचायत में हुआ है वहीं सबसे कम मतदान 43.81 प्रतिशत मतदान गुरुर नगर पंचायत में हुआ है। वहीं कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आमापारा स्थित केंद्र में मतदान किया। जिले के सभी प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने मतदान केंद्रों में जाकर मतदान किया।
मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली
सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान शुरू होने के बाद से मतदाताओं की कतार देखने को मिली। वही चुनाव आयोग ने बालोद जिले के 8 नगरीय निकायों में दोपहर 02 बजे तक कुल 53 .41 प्रतिशत मतदान हुआ।
बालोद नगर पालिका 53.38
दल्ली राजहरा 43.81
गुरुर नगर पंचायत 74.74
गुण्डरदेही नगर पंचायत 64.96
डोडी लोहारा नगर पंचायत 64.19
डोडी नगर पंचायत 68.62
चिखला कसा नगर पंचायत 60.34
अर्जुन्दा नगर पंचायत 58.41