प्रदेश रूचि

तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदानदलों को किया गया रवाना….मतदान दल को मिठाई खिलाकर तथा पुष्प भेंटकर दिए शुभकामनाएंस्वच्छता दीदीयो के लिए खुला राहत और सौगातों का पिटारा..अब मिलेगी छुट्टियों के साथ ये सुविधाएंकक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगह


जिले के कुल 08 नगरीय निकायों में आज सुबह 08 से शाम 05 बजे तक संपन्न होगा मतदान…..जिले के कुल 08 नगरीय निकायों के कुल 86 हजार 461मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

 

बालोद, बालोद जिले के कुल 08 नगरीय निकायों के 137 वार्डों के 164 मतदान केन्द्रों में आज सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान संपन्न होगा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के मार्गदर्शन में बालोद जिले के सभी नगरीय निकायों में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से मतदान संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रवाल के निर्देशानुसार लोकतंत्र के महापर्व में बालोद जिले के नगरीय क्षेत्रों के मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं की चाक-चैबंद व्यवस्था की गई है। मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा सुरक्षा बल के जवान अपने-अपने नियत मतदान केन्द्रों में पहुँच चुके है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले के 08 नगरीय निकायों में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अलावा रिटर्निंग आॅफिसर, नोडल अधिकारी एवं पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के अलावा स्थिति पर नजर रखते हुए व्यवस्थाओं की निरंतर माॅनिटरिंग की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि आज मंगलवार 11 फरवरी को जिले के नगर पालिका परिषद बालोद एवं दल्लीराजहरा सहित नगर पंचायत गुरूर, गुण्डरदेही, डौण्डीलोहारा, डौण्डी, चिखलाकसा एवं अर्जुन्दा सहित 08 नगरीय निकायों में मतदान कार्य संपन्न होगा। इसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद बालोद के 20 वार्डों के लिए कुल 27, नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के 27 वार्डों के लिए 47 सहित जिले के नगर पंचायत गुरूर, गुण्डरदेही, डौण्डीलोहारा, डौण्डी, चिखलाकसा एवं अर्जुन्दा के 15-15 वार्डों के लिए 15-15 केन्द्र बनाए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी  चन्द्रकांत कौशिक ने बताया कि नगर पालिका परिषद बालोद में मतदाताओं की संख्या पुरूष 09 हजार 882, महिला 10 हजार 983 सहित कुल 20 हजार 865 है। इसी तरह नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा में मतदाताओं की संख्या पुरूष 17 हजार 174, महिला 18 हजार 525 सहित कुल 35 हजार 699 है। इसी तरह तरह नगर पंचायत डौण्डी में मतदाताओं की संख्या पुरूष 02 हजार 93, महिला 02 हजार 898 सहित कुल 05 हजार 491 है। इसी तरह तरह नगर पंचायत अर्जंुदा में मतदाताओं की संख्या पुरूष 02 हजार 102, महिला 02 हजार 318 सहित कुल 04 हजार 420 है। इसी तरह तरह नगर पंचायत डौण्डीलोहारा में मतदाताओं की संख्या पुरूष 02 हजार 350, महिला 02 हजार 622 सहित कुल 04 हजार 972 है। इसी तरह तरह नगर पंचायत गुण्डरदेही में मतदाताओं की संख्या पुरूष 03 हजार 549, महिला 03 हजार 854 एवं 01 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 07 हजार 404 है। इसी तरह तरह नगर पंचायत गुरूर में मतदाताओं की संख्या पुरूष 01 हजार 551, महिला 01 हजार 727 सहित कुल 03 हजार 278 है। इसी तरह तरह नगर पंचायत चिखलाकसा में मतदाताओं की संख्या पुरूष 02 हजार 07, महिला 02 हजार 325 सहित कुल 04 हजार 332 है। इस तरह से जिले के 08 नगरीय निकायों में कुल पुरूष मतदाताओं की संख्या 41 हजार 208 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 45 हजार 252 तथा तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या कुल 01 है। इस तरह से जिले के कुल 08 नगरीय निकायों के कुल मतदाताओं की संख्या 86 हजार 461 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!