बालोद।दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को पटखनी दी है। दिल्ली में बीजेपी की जीत का जश्न बालोद शहर में भी मनाया गया। बीजेपी की जीत का जश्न बालोद में मनाया गया। यहां भाजपा के बड़े नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने डीजे साउंड पर डांस किया तो कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया गया है।
बालोद के भाजपा नेताओं ने जमकर किया डांस
बालोद के इतिहास में पहले बार जब भाजपा के बड़े नेताओं नगर पालिका के चुनाव संचालक यज्ञदत शर्मा,यशवंत जैन,कृष्णकांत पवार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की जीत पर ये देश है वीर जवानों के गाने पर जमकर डांस किया।इसके पहले भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शहर में बाइक रैली निकालकर जमकर आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया ।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दिल्ली तो झाकी है अभी बालोद बाकी है गगन भेदी नारे लगाए। दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद फिर से बीजेपी की वापसी हुई है। बीजेपी ने यहां बंपर जीत दर्ज की है। बीजेपी की जीत का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आम आदमी के बीच कांटे की कट्टर थी। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल खुद अपना चुनाव हार गए हैं। इसके साथ ही पार्टी के कई सीनियर नेता भी चुनाव हार गए हैं।