*विकास को ढूंढते रह जाओगे विकास कहीं नजर नहीं आएगा क्योंकि विकास ने सिर्फ अपना विकास किया।*
*शहर के हर तरफ गंदगी आवारा पशुओं का रहता है सड़कों पर जमवाड़ा*
*दुर्घटना को आमंत्रित करती बालोद की सड़कें*
*असामाजिक तत्वों को बढ़ावा दिया युवा वर्ग को नशे की गर्त में धकेला*
*कांग्रेस के भ्रष्टाचार इतने हैं की गिनाते गिनाते एक पुस्तक लिखी जा सकती है*
बालोद – शुक्रवार को एक और छग के पूर्व मुख्यमंत्री ने जिले के 4 अलग अलग जगहों पर आम सभा लेकर भाजपा पर कड़ा प्रहार किया वही दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी बालोद नगर पालिका परिषद के चुनाव प्रभारी रिकेश सेन के नेतृत्व में भाजपा मंडल के अध्यक्ष अमित चोपड़ा के द्वारा आक्रोश रैली निकालकर पूछा भूपेश बघेल कांग्रेस शासन के आपके मुख्यमंत्री रहते बालोद में पांच विकास कार्यों को बताइए जो आप की पार्टी ने किया हो, दिनांक 07-02 -2025 दिन शुक्रवार को भाजपा द्वारा कांग्रेस के भ्रष्टाचार को लेकर आक्रोश रैली निकाली गई , कांग्रेस द्वारा बुधवारी बाजार बालोद में आम सभा का आयोजन किया गया,इस सभा में नगर पालिका प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी, उनके साथ रिसाली भिलाई के विधायक रिकेश सेन, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अकबर तिगाला,महिला मोर्चा, युवा मोर्चा व बालोद शहर के भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता पहुंचे , मंच पर संजारी बालोद की विधायिका संगीता सिंन्हा, और कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं से भाजपा प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी ने चैलेंज करते हुए पूछा की बालोद शहर में ऐसे पांच काम बता दीजिए जो कांग्रेस ने किया हो , लेकिन एक भी कांग्रेसी जवाब देने तैयार नहीं क्योंकि बालोद शहर में पिछले 10 सालों में नगर पालिका के अंतर्गत जो भ्रष्टाचार हुए हैं, बालोद के हर गली मोहल्ले में आप विकास को ढूंढते रह जाओगे विकास कहीं नजर नहीं आएगा क्योंकि विकास ने सिर्फ अपना विकास किया है।
बालोद की ऐसी दशा कांग्रेस के 10 वर्षों के राज में हुई है साफ -सफाई, तालाब, सड़कें, नालियों, घर के नलों में गंदा पानी, से लेकर अव्यवस्थित बाजार, शहर के हर तरफ गंदगी आवारा पशुओं का रहता है सड़कों पर जमवाड़ा जो दुर्घटना को आमंत्रित करती है, जल आवर्धन योजना के अंतर्गत फिल्टर पानी देने का वादा वो भी रहा अधुरा, इस योजना के अंतर्गत जो सभी वार्डों में पाइप लाइन बिछी वह भी ठंडे बस्ते में, कई वार्डों में विकास के नाम पर राशि निकाली गई और विकास दूर-दूर तक नजर नहीं आता, शहरों के तालाब व नदी निस्तारी के योग्य नहीं रहे, नालियों के गंदे पानी को तालाबों में छोड़ा जा रहा है, जिससे लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है, बालोद शहर के सभी नालियों का हाल बेहाल सभी भरी पड़ी है कचरो से, जिससे शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया जो बीमारियों को दे रहे हैं न्योता, यहां शहरों की तमाम सड़कें पता नहीं चल रहा है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क, बालोद के स्मारक स्थल चौक चौराहे तरस रहे सुविधाओं के लिए, कांग्रेस के संरक्षण में हर गली हर मोहल्ले में शराब के ठेकेदारों के हौसले बुलंद पीने वालों को आसानी से शराब मिल जाती है जिससे हर गली में तालाब किनारे स्टेडियम में हर जगह आपको शराब की बोतल डिस्पोजल मिलेंगे, इसके कारण शहर में लोगों का रात में घूमने का और सुबह मॉर्निंग वॉक में निकलना दुर्लभ हो गया है, इनके शासनकाल में असामाजिक तत्वों को बढ़ावा दिया है, व युवा वर्ग को नशे की गर्त में धकेल दिया गया ।
कांग्रेस के द्वारा इतने भ्रष्टाचार किए गए हैं की गिनाते गिनाते एक पुस्तक लिखी जा सकती है।