प्रदेश रूचि

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समाप्ति के साथ कई यादगार तस्वीरें आई सामने ..105 साल की बुजुर्ग महिला नें किया मतदान ..तो प्रशासन की पहल और युवा मतदाता भी बने आकर्षण का केंद्रतीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदानदलों को किया गया रवाना….मतदान दल को मिठाई खिलाकर तथा पुष्प भेंटकर दिए शुभकामनाएंस्वच्छता दीदीयो के लिए खुला राहत और सौगातों का पिटारा..अब मिलेगी छुट्टियों के साथ ये सुविधाएंकक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…


जिला मुख्यालय में खिलाड़ियों को नही मिल रही सुविधा..एकमात्र स्टेडियम का भी खिलाड़ियों को नही मिल रहा लाभ…स्टेडियम बना शासकीय आयोजन स्थल

बालोद – बालोद जिले में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नही है। लेकिन खिलाड़ियों को सुविधा दिए जाने के मामले में लगातार सवाल खड़े होते रहे है।वही बालोद जिला मुख्यालय में भी खिलाड़ियों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। जिला मुख्यालय में एक मात्र सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम जो की बना तो खिलाड़ियों के लिए है । लेकिन इस स्टेडियम के निर्माण के बाद शासन से करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी स्टेडियम में खिलाड़ियों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए शासन स्तर पर आज तक कोई बड़ा आयोजन नही हुआ तो वही मैदान में खिलाड़ी भी अपने स्तर पर कोई आयोजन कराने की स्थिति में नही है। जिसके पीछे प्रमुख और बड़ा कारण स्टेडियम में होने वाले शासकीय आयोजन को प्रमुख माना जा रहा है।

स्टेडियम में होने वाले शासकीय आयोजनों के चलते स्टेडियम का उपयोग खिलाड़ी नही कर पाते अगर खिलाड़ी स्टेडियम में अपनी जेब से लागत लगाकर मैदान को बनाने का प्रयास करते भी है तो किसी न किसी शासकीय आयोजनों के नाम पर खिलाड़ियों द्वारा स्टेडियम में किए गए सुधार कार्य को बिगाड़ दिया जाता है। जिसके चलते जिला मुख्यालय के खिलाड़ी काफी परेशान है।


आपको बतादे पिछले कुछ माह पूर्व ही स्टेडियम में वनरक्षक भर्ती के दौरान स्टेडियम में कई जगह बांस के बेरीकेट्स लगाने से मैदान में गड्ढे हो गए थे जिससे मैदान खराब होने की शिकायत स्थानीय खिलाड़ियों ने कलेक्टर और प्रदेश एथलेटिक्स संघ से की थी जिसके बाद वन विभाग द्वारा मैदान को पुनः संधारण किया था और स्थानीय खिलाड़ियों ने भी लगातार मैदान को संवारने की दिशा में काम कर रहे थे।वही आगामी दिनों होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के नाम पर जिले के पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों द्वारा तैयार किए जा रहे मैदान पर बुलडोजर चलाकर खिलाड़ियों के मेहनत पर पानी फेर दिया।जिसको लेकर खिलाड़ियों में नाराजगी देखी जा रही है ।तथा मामले पर जल्द ही खिलाड़ी फिर से प्रशासन और स्थानीय नेताओं से शिकायत कर अपनी परेशानी से अवगत कराने की तैयारी कर रहे है।

आपको बतादे सरयू प्रसाद अग्रवाल मैदान में आने वाले खिलाड़ी जिसमे अजय देवगन ,मनीष पाठक,आशीष शर्मा ,इमरान खान , नीलू देवांगन,ईश्वर ठाकुर,राजा ढीमर,अंकित ,नवदीप ,दिपक देवांगन,मनीष शर्मा ,सुमित शर्मा ,गुमान ठाकुर,मोहन मोदी सहित अन्य खिलाड़ियों ने प्रशासन के रवैए को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!