प्रदेश रूचि

तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदानदलों को किया गया रवाना….मतदान दल को मिठाई खिलाकर तथा पुष्प भेंटकर दिए शुभकामनाएंस्वच्छता दीदीयो के लिए खुला राहत और सौगातों का पिटारा..अब मिलेगी छुट्टियों के साथ ये सुविधाएंकक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगह


स्तरीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता में शामिल हुए मंत्री टंक राम वर्मा…मंत्री बोले छत्तीसगढ़ सरकार खेलों के विकास तथा उनके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कृत संकल्पित

 

बालोद, प्रदेश के खेल युवा कल्याण एवं राजस्व मंत्री  टंक राम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में खेलो के विकास तथा उसके सरंक्षण एवं संवर्धन के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान खेल के क्षेत्र में विकसित राज्य के रूप में हो। इस दिशा में हमारी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। खेल मंत्री  वर्मा आज जिले के बालोद विकासखंड के कन्नेवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय स्वामी आत्माराम कुंभज हॉकी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अपना विचार व्यक्त कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कन्नेवाड़ा में 16 से 18 जनवरी तक आयोजित इस तीन दिवसीय 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालिकाओं के राज्य स्तरीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता में दुर्ग, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, रायपुर एवं बालोद जिले सहित राज्य के कुल 6 टीमों ने भाग लिया था। तीन दिनों तक चली रोमांचक एवं प्रतिस्पर्धा पूर्ण मैच में राजनांदगांव की टीम ने प्रथम स्थान अर्जित करते हुए विजेता का खिताब हासिल किया। इसी तरह दुर्ग की टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल करने में कामयाब रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पवन साहू, छत्तीसगढ़ हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष श्री फिरोज अंसारी, अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी  मृणाल चैबे, जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष  तोमन साहू सहित कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, पुलिस अधीक्षक  एसआर भगत, जिला हॉकी संघ के सचिव श्री तोरण सिन्हा सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
खेल मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में खेल प्रतिभाओं को हर संभव मदद उपलब्ध कराने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने जिले के कन्नेवाड़ा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में इस बेहतर आयोजन की भूरी-भूरी सराहना की।

इस अवसर पर मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि हम ईश्वर से यह कामना करते हैं कि आज इस प्रतियोगीता ने शामिल खिलाड़ी राज्य, देश एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर हमारे राज्य वा देश का नाम रोशन करें। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में खेल के क्षेत्र में भी बेहतर भविष्य के निर्माण की असीम संभावनाएं है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतियोगी खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस असवर पर मंत्री  वर्मा ने सुमधुर छत्तीसगढ़ी गीत की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ जनप्रतिनिधि  चेमन देशमुख ने कहा कि ग्राम कन्नेवाड़ा में राज्य स्तरीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन निश्चित रूप से अत्यंत सराहनीय है। इस अवसर पर उन्होंने राज्य के विभिन्न जिलों से पधारे प्रतियोगी खिलाड़ियों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत भी किया। इस अवसर पर  जनप्रतिनिधि  पवन साहू ने भी ग्राम कन्नेवाड़ा में राज्य स्तरीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता के मुक्तकंठ से सराहना करते हुए खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। समारोह को छत्तीसगढ़ हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष श्री फिरोज अंसारी, अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री मृणाल चैबे एवं अन्य अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए आयोजन की भूरी-भूरी सराहना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथियों के द्वारा प्रतियोगिता में शामिल राष्ट्रीय हॉकी मैच के रेफरी एवं कन्नेवाड़ा में संचालित प्री मिलिट्री ट्रेनिंग के प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया। इस दौरान मंत्री श्री वर्मा ने कार्यकम स्थल में संचालित प्री मिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर का अवलोकन कर उसकी सराहना की। कार्यकम में ग्राम कन्नेवाड़ा की सरपंच  सरिता साहू, एसडीएम  सुरेश साहू, जिला हॉकी फेडरेशन के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में हॉकी खिलाड़ी, ग्रामीण एवं हॉकी खेल से जुड़े लोग मौजूद थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!