प्रदेश रूचि


कलेक्टर इन्द्रजीत चंद्रवाल के मुख्य आतिथ्य में ग्राम कन्नेवाड़ा हुआ राज्य स्तरीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ

बालोद। राज्य स्तरीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ कलेक्टर इन्द्रजीत चंद्रवाल के मुख्य आतिथ्य में ग्राम कन्नेवाड़ा(करहिभदर) में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक एस आर भगत ने की विशेष अतिथि के रूप में हॉकी संघ के जिलाध्यक्ष तोमन साहू, निको माइनिंग कंपनी से आर पी देवांगन, कन्नेवाड़ा सरपंच सरिता यादव कविता वानखेड़े प्राचार्य, ए सी नायक प्राचार्य उपस्थित थे।कार्यक्रम के स्वागत भाषण के रूप में हॉकी संघ के जिलाध्यक्ष तोमन साहू ने संघ के बारे में सांछिप्त विवरण देते हुए उपलब्धि से अवगत कराया तथा बताया कि यहाँ की 3 बच्चियों के चयन खेल अकेडमी रायपुर के लिए हुए है यहाँ से 300 बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर तथा 176 बच्चे विभिन्न खेलो में अपना प्रतिनिधित्व कर चुके है। कुछ बच्चे पुलिस सेना तथा विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे है।संघ के जिला सचिव तोरण सचिव ने बताया कि इस राज्य स्तरीय आयोजन में 12 जिला के 400 खिलाड़ी भाग ले रहे है। जिसमे 6 जिलों के खिलाड़ी पहुँच चुके है जिनका उद्घाटन मैच कवर्धा और रायपुर के बीच होगा। जिसमें शिरकत करने अंतरराष्ट्रीय रेफरी तथा खिलाड़ी भी पहुँच रहे है।

मुख्यअतिथि कलेक्टर इन्द्रजीत चंद्रवाल ने विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों का स्वागत कर उनका मनोबल बढ़ाते हुए खेल प्रतिभा को बढ़ाने वाला आयोजन बताया तथा आयोजन के लिए जिला हॉकी टीम को बधाई दिया। साथ ही टॉस के साथ आज के उद्घाटन मैच कवर्धा और रायपुर का शुभारंभ किया। जिसमें रायपुर ने टॉस जीतकर मैच प्रारम्भ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक एस आर भगत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल को खेल भावना के साथ खेलने तथा इस आयोजन को बालोद जिला के लिए गर्व की बात कही। साथ ही आयोजन को शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अच्छा बताया। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले संघ के पदाधिकारियों में राजेश घोडेसवार, गमनेश्वर तारम, रूपेंद्र सिन्हा, घनश्याम सिन्हा, दिनेश तापड़िया, खुनेश्वर गजेंद्र, शैलेन्द्र सोनवानी, रामकुमार सिन्हा, मोतीलाल सिन्हा, संजय साहू, दीपक तारम ,सौरभ शर्मा, सूर्यकांत सिन्हा, अनुपमा चौबे, विनोदनी यादव, अंजलि धनकर, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!