उन्होंने कहा बच्चों की प्रति हमारी भूमिका होनी चाहिए कि उनके हर ज़िद को तुरंत पूरा न किया जाए।पालकों को अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक होना आवश्यक है छोटे-छोटे बदलाव से ही बच्चों का समग्र विकास संभव है एवं विद्यालय के विभिन्न मांगों के प्रति ध्यान आकर्षित करते हुए पूरा करने आश्वासन दिए
संस्था प्राचार्य योगेश कुमार देशमुख द्वारा विद्यालय में संचालित गतिविधियों एवं संसाधनों की उपलब्धता के विषय में शाला प्रतिवेदन का वाचन किया गया। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष हरीश गंजीर एवं एन के साहू ने उद्बोधन में कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए विद्यालय का सर्व सुविधा युक्त होना आवश्यक है तथा अतिथियों के समक्ष अपने मांगों को रखें।
समारोह में विगत वर्षों में बोर्ड एवं स्थानीय परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को विद्यालय द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया तथा विद्यालय स्तर पर होने वाले विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष विवेक वैष्णव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि हरीश कटझरे, टिनेश्वर बघेल, पुनिया ठाकुर, केजू राम सोनबोईर , सरपंच आशीष साहू रहे। मंच संचालन सांस्कृतिक प्रभारी डीके साहू एवं पी के देवांगन द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में संकुल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं पालक गण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे । आभार राकेश देवांगन द्वारा किया गया l