प्रदेश रूचि


बालोद आरटीओ को नींद से जगाने प्रभारी मंत्री से हुई शिकायत..लेकिन क्या इस शिकायत के बाद जागेंगे अधिकारी..पढ़ते रहे प्रदेश रुचि

 

बालोद.बालोद जिला परिवहन विभाग के अधिकारी जहां अपने जिम्मेदारी से लगातार बचते नजर आ रहे है और सड़को पर आरटीओ के नियमो को ताक पर रखकर फर्राटे भरने वाले यात्री बसों और व्यावसायिक वाहनों को अभय दान देते हुए उन पर कार्यवाही से बच रहे है। वही अब जिला आरटीओ के अधिकारी के उदासीनता की शिकायत प्रभारी मंत्री तक की जा चुकी है । सोमवार को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री बालोद जिले के प्रवास पर थे । इस दौरान जिले भर के अलग अलग वर्ग के लोगो ने शहर के विभिन्न समस्यायों सहित अपनी अपनी समस्यायों को मंत्री के पास रखे वही हिंदसेना के छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्य संयोजक तरुणनाथ योगी ने गृह मंत्री से मुलाकात किए और बिना परमिट तथा कंडम बसों को चलन पर रोक लगाने की मांग की है।

अपने पत्र के माध्यम से हिंद सेना के तरुण नाथ योगी ने मंत्री को बताया कि निवेदन है कि बालोद में कई यात्री बसे कंडम हो चुकी तथा कई बसों के फिटनेस खत्म होने के साथ साथ बिना परमिट की बसें यात्री को लेकर सड़को पर फर्राटा भर रही है।

वहीं बालोद नया बस स्टैण्ड में व्यापारिक दुकानों के सामने बस एवं अन्य ट्रकों के मालिको द्वारा अस्थायी रुप से गैरेज बनाकर रखा गया है जिसमें छोटे व्यापारियों को व्यापार करने में दिक्कतें हो रही है। तथा बस मालिक व उनके मुंशी को बसों हटाने के लिए कहने पर गुंडागर्दी मारपीट पर उतारू हो जाते है।वही अपने इस पत्र के माध्यम से तरुण योगी ने मंत्री से चर्चा कर बताया की बालोद जिले में कई ट्रैक्टर, पिकअप, माल वाहक गाड़ियों की भी फिटनेश खत्म हो चुकी है अधिकतर माल वाहक बिना बीमा के संचालित हो रही है।

*सड़क पर बेखौफ दौड़ रही खटारा बसे..बालोद आरटीओ आंख बंद कर जारी कर रहे ऐसे खटारा बसों को फिटनेस सर्टिफिकेट…देखे वीडियो*

आपको बतादे बालोद जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाको में अनफिट कंडम बसों के उपयोग और जिला परिवहन तथा बालोद जिले के ज़िम्मेदार अधिकारियो के सरंक्षण में बस ट्रक मालवाहक मालिको की मनमानी को लेकर प्रदेशरुचि लगातार मुहिम चला रही वही इस मुहिम के बाद आरटीओ विभाग द्वारा जिले के कुछ जगहों पर जांच के नाम पर महज खानापूर्ति करने नजर आए है । लेकिन उनके नाक के नीचे आरटीओ के नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वाले वाहनों पर अब तक कोई ठोस कार्यवाही नही की गई है । बहरहाल मामला अब सूबे के उपमुख्यमंत्री तक पहुंच चुकी है लेकिन देखना होगा क्या इस मामले पर अब जिला प्रशासन द्वारा कोई रुख अख्तियार किया जाता है या आगे भी ऐसे गैर जिम्मेदार वाहन मालिको को बालोद जिले के आरटीओ विभाग के अधिकारियो का सरंक्षण मिलता रहेगा।

बिना हेलमेट 3 सवार वाहन चालकों की खैर नहीं…लेकिन जिले की सड़को पर बेधड़क दौड़ती ओवरलोड वाहनों को किसका सरंक्षण…पढ़े ये ख़बर

 

Balod में परिवहन सुविधा केंद्र के नाम पर चल रहा अवैध वसूली का कारोबार…यातायात जागरुकता शिविर से आए आवेदन पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने 4 सौ से 18 से तक की हो रही अधिक वसूली

ये भाई जरा देख के…बीमा नहीं..फिटनेश भी नहीं…परमीट मे भी झोल झाल है…फिर भी दौड़ रहा सड़क पर… बालोद के परिवहन विभाग भी है नींद पर

 

*प्रदेशरुचि लगातार:- RTO विभाग को बाहर की टीम का इंतजार..इधर बिना बीमा,बिना टैक्स वाली अनफिट बसे दे रही हादसे को न्यौता*

 

देखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!