
बालोद।बालोद नगर में बुधवार को संतोष योगी के साथ प्राण घातक हमला करने के बाद से आरोपी फरार हो गया है। उक्त घटने को लेकर छग नाथ योगी समाज ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
नाथ योगी समाज ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को अतिशीघ्र कार्यवाही करने की मांग किया है। साथ ही समाज ने जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं किया गया तो जल्द ही धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी पुलिस प्रशासन को दिया है। छग नाथ योगी समाज के प्रांताध्यक्ष ठाकुर नाथ योगी ने बताया कि वार्ड 05 नयापारा निवासी संतोष नाथ योगी आत्मज स्व बद्रीनाथ योगी के ऊपर बुधवार को प्राण घातक हमला हुआ है।संतोष नाथ योगी की हालत नाजुक होने के कारण इलाज के लिए हायर अस्पताल भेजा गया।
आपको बतादे बीती रात एक मामूली विवाद पर एक अपचारी बालक द्वारा संतोष नाथ योगी के ऊपर चाकू से लगातार वार किया गया।जिससे उसके सर और पेट में गंभीर चोट लग जाती है।घटना में व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल होने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।