प्रदेश रूचि


भूमिपूजन के 15 माह के बाद भी सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य अब तक नहीं किया गया आरंभ

बालोद।बालोद शहर की प्रमुख सड़कों की हालत खराब होने से लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शहर के दल्लीराजहरा तिराहा से पाररास रेल्वे फाटक तक लगभग दो किमी मार्ग का चौड़ीकरण तथा सौंदर्यीकरण कार्य के लिए डेढ़ वर्ष पूर्व सितंबर 2023 में भूपेश सरकार द्वारा 8 करोड़ 10 लाख रूपए स्वीकृत करने के साथ ही वर्चुअल माध्यम से भूमिपूजन किया गया था लेकिन 15 माह की अवधि बीत जाने के पश्चात भी चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य अब तक लोक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है। जिससे लोगों में नाराजगी है।

 

जर्जर सड़कों पर गड्ढे और दरारों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन विभाग द्वारा मरम्मत कार्य नहीं करवाए जाने से जनता परेशान है।जिला मुख्यालय की खस्तहाल सड़कों की स्थिति देख जिला मुख्यालय के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले नागरिक भी कहने लगे हैं कि इससे बेहतर तो उनके ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें हैं जहां इतने गड्ढे नहीं है। बता दे कि नगर के व्यस्ततम दल्ली तिराहा से मधु चौक होते हुए पाररास रेल्वे फाटक तक तथा नगर के मध्य हलधर चौक से नयापारा होते हुए बायपास मार्ग एवं जवाहर मार्केट मार्ग की स्थिति खराब हो चुकी है। उबड़ खाबड़ मार्ग के चलते आमजनता को होने वाली शारीरिक, मानसिक परेशानियों को देखते हुए भी जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग तथा नगर पालिका प्रशासन एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा जर्जर मागों के नवीनीकरण अथवा संधारण कार्य की दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।शहर के प्रमुख सदर मार्ग हलधर चौक से नयापारा होते हुए ग्राम बघमरा, पड़कीभाट पहुंच मार्ग की दशा एवं दिशा सुधारने में नगर पालिका प्रशासन द्वारा अब तक कोई पहल नहीं किया गया है। यथास्थिति नगर के अन्य मार्गों एवं वार्ड की गलियों का भी है जहां दोपहिया, चारपहिया वाहन तो दूर पैदल चलने में भी घटना दुर्घटना का शिकार होने की संभावना बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!