प्रदेश रूचि


अजब गजब – अधूरे निर्माण दुकान की कर दी नीलामी..दल्लीराजहरा नपा सीएमओ पर गंभीर आरोपो के साथ भाजपा नेता ने की कलेक्टर से शिकायत

 

बालोद जिले के दल्लीराजहरा नगर पालिका पिछले कुछ महीनों से लगातार विवादो में घिरा हुआ है कभी विकाश कार्यों में घोटाला तो कभी टेंडर घोटाला जैसे आरोप लगते रहे है। वही अब नए दुकानों की नीलामी में पालिका प्रशासन की मनमानी का आरोप लगा है साथ पूरे मामले को लेकर दल्लीराजहरा के ही भाजपा नेता सौरभ लूनिया ने बालोद कलेक्टर से शिकायत कर मामले की जांच करने तथा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है


पूरे मामले को लेकर भाजपा नेता सौरभ लूनिया ने बताया कि नगर पालिका दल्लीराजहरा द्वारा नगर के मुख्य मार्गों में स्थित दुकानों की नीलामी सूचना को बिना विभागीय वेबसाइट में डालकर अपने खास लोगों को 03 आवेदन की फॉर्मेलिटी कर दुकान आबंटित की साजिश रच रही है । वही लूनिया ने आगे बताया कि इन मुख्यमार्ग की दुकानों की कीमत लगभग 15 से 25 लाख तक नीलाम हो सकती है और इससे पालिका के राजस्व में भी फायदा होगा । लेकिन दल्लीराजहरा नगर पालिका सीएमओ और अध्यक्ष द्वारा इन दुकानों को अपने चहेतों को ओने पौने दर पर नीलामी कर चोर दरवाजे से दुकान आबंटित कर दी गई है।

अपने इसी शिकायत पर सौरभ लूनिया ने एक और मामले पर कहा कि नगर के मुख्यमार्ग में नाले के ऊपर पार्षद निधि से एक शौचालय बनवाया गया था जहां पर एक दुकान 06 बाय 06 फिट की अधूरा निर्माण कार्य जिसका भुगतान भी ठेकेदारों को नहीं हुआ है तथा ठेकेदार द्वारा उक्त पार्षद निधि के कार्य को नगर पालिका को हैंड ओवर भी नहीं किया गया। बावजूद इसके उक्त दुकान की भी नीलामी बिना विभागीय वेबसाइट में अपलोड किए शासन के नियम शर्तों की धज्जियां उड़ाकर दुकान आबंटित कर दिया गया है।

वही नगर पालिका द्वारा इस नीलामी प्रक्रिया में बरती गई लापरवाही को लेकर सौरभ लूनिया ने कलेक्टर के पास शिकायत की तथा दोषी अधिकारी पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!