प्रदेश रूचि


ग्राम पंचायत चिहरों के सरपंच द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अपने परिजनों के नाम वन पट्टा प्राप्त करने का मामला आया सामने

बालोद।बालोद जिले के डौंडी ब्लाक के ग्राम पंचायत चिहरों के सरपंच ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए दो अलग अलग जमीन को अपने भाई रोहित कुमार मरकाम और अपनी पत्नी के नाम वन पट्टा प्राप्त करने का मामला सामने आया है।ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर जन चौपाल में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पट्टा निरस्त करने और सरपंच के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत चिहरों के सरपंच छबिलाल मरकाम का ग्राम काकडकसा में निर्भयराम गोटा एवं बृजलाल कोडोपी के द्वारा काबिज भूमि खसरा नं. 86/3 जिसमें निर्भयराम गोटा एवं बृजलाल कोड़ापी अपने अपने हिस्से कि काबिज भूमि पर फसल ले रहे है। जिसको सरपंच ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अपने भाई रोहित कुमार मरकाम पिता सराघु राम मरकाम के नाम पर रकबा 0.80 हेक्टेयर पर वन प‌ट्टा प्राप्त कर लिया है एवं इसी ग्राम काकड़कसा क.01 में ही बिमलेश टेकाम के द्वारा काबिज भूमि खसरा नं. 01/2 जिसको सरपंच छबिलाल मरकाम अपने पत्नि बिरझा बाई मरकाम के नाम पर जबरदस्ती वन प‌ट्टा प्राप्त कर लिया है। जिसके कारण भूमि में काबिज किसान निर्भयराम गोटा, बृजलाल कोडोपी बिमलेश टेकाम एवं ग्रामवासियों को आपत्ति है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में 22 अक्टूबर 2024 को आवेदन पेश कर चुके है और 22 अक्टूबर 2024 को ही तहसीलदार को भी आवेदन पेश कर चुके है, और हमारे समाने ही तहसीलदार ने पटवारी को स्थल निरक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन पटवारी तहसीलदार के आदेश को दरकिनार कर एक माह बीत जाने के बाद पटवारी द्वारा स्थल का निरक्षण नहीं किया गया है।

ग्रामीणों ने उक्त भूमि का प‌ट्टा तत्काल निरस्त कर सरपंच के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग शासन प्रशासन से किया है।ज्ञापन सौंपने के दौरान निर्भयराम ,बृजलाल, बिमलेश टेकाम, दुल सिंह, ललित, रामाधीन,अमित,हेमंत, दौलत राम सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!