बालोद।जिला एवं सत्र न्यायालय को बालोद शहर से पांच किलोमीटर दूर ग्राम सिवनी जिला सयुंक्त कार्यालय के ठीक सामने ले जाने के विरोध में सोमवार को बालोद बचाव संघर्ष समिति व संयुक्त व्यापारी संघ के तत्वावधान में बालोद बंद पूर्णता सफल रहा।बालोद बंद में शहर के व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिला जिसके कारण बालोद बंद सफल रहा।बालोद बचाव संघर्ष समिति के लोगों ने बालोद शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों से नगर बंद को सफल बनाने अपील किया।
इस दौरान सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्णता बंद रहा।लोग चाय पीने और नाश्ता करने के लिए भटकते देखे गए।आपातकालीन जरूरी मेडिकल जैसी जरूरी सेवाओं पर बंद का असर नहीं देखने को नहीं मिला। इसी को लेकर आज बालोद बचाव संघर्ष समिति ने बंद का आह्वान किया है। जिसका असर नगर में देखने को मिल रहा है।बता दे जिला बनने के बाद से धीरे-धीरे सभी शासकीय विभागों के कार्यालयों व स्कूलों को शहर से दूर ले जाने को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पहले जिला का संयुक्त कार्यालय को सिवनी ले जाया गया, लेकिन आवागमन की पर्याप्त सुविधा नहीं होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं अब कोर्ट को ले जाने की तैयारी है। जिसका विरोध अब खुलकर होने लगा है। लोग जिला संयुक्त कार्यालय को भी बालोद नगर में बनाने एवं वर्तमान संयुक्त कार्यालय में मेडिकल कालेज की स्थापना की मांग करने की मांग को लेकर बालोद बंद किया गया।
राजू पटेल अध्यक्ष, चेंबर आफ कामर्स ने कहा कि लगातार शहर के साथ अन्याय हो रहा है, शासकीय विभागों को बालोद से दूर ले जाया जा रहा है। जिससे आम आदमी सहित ग्रामीण अंचल के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस आंदोलन के बाद भी अगर शासन प्रशासन नहीं जागेगा तो आगे की रणनीति तय की जाएगी।विनोद जैन सचिव स्टेशन रोड व्यापारी संघ ने कहा कि बालोद में शासकीय रिक्त भूमि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, बावजूद शासकीय विभागों के कार्यालयों को दूर ले जाना शहर के साथ अन्याय है। जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्रीय विद्यालय स्पोर्ट कांप्लेक्स को भी दूर अन्य जगहों पर ले जाने का हम विरोध करते हैं। बात नहीं बनी तो आगे उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।