
बालोद। सर्व साहू समाज आमापारा के लिये सामुदायिक भवन हेतु भूमि आवंटन करने की मांग को लेकर को लेकर सर्व साहू समाज के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। साहू समाज के संगठन सचिव देव सिंह साहू ने बताया कि आमापारा बालोद के अंतर्गत बालोद नगर पालिका परिषद् के 03 बड़े वार्ड जोकि वार्ड क्रमांक 12,13, एवं 14 आते है ये सभी वार्ड साहू समाज बाहुल्य क्षेत्र है। आमापारा बालोद के समस्त झरिया साहू समाज के लिये सामाजिक गतिविधियों के लिये स्वयं का कोई भी सामाजिक भवन नहीं है।
सामाजिक बैठकों के लिये अन्य किराये के भवन या निजी भवनों का सहारा लिया जाता है। साहू समाज के वैवाहिक, सामाजिक एवं अन्य कार्यक्रमों के लिये किराए के भवन में किया जाता है जिससे यहाँ के स्थानीय साहू समाज के लोगों को आर्थिक नुकसान होता है।आमापारा बालोद के साहू समाज के लिये सामजिक कर्मा भवन के निर्माण के लिये भूमि की आवश्यकता है। आमापारा बालोद पटवारी हल्का नंबर 06 बालोद में पर्याप्त मात्रा में शासकीय भूमि उपलब्ध है जिसे उपलब्ध कराने की मांग शासन प्रशासन से किया है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान देव सिंह साहू, दुखू साहू, राकेश साहू सहित अन्य साहू समाज के पदाधिकारी शामिल रहे।