बालोद। जिला मुख्यालय की विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को छग शिवसेना के प्रदेश सचिव शंकर चेनानी के नेतृत्व में कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश सचिव शंकर चेनानी व जिलाध्यक्ष विजय पारख ने बताया कि जिला मुख्यालय शहर बालोद नेशनल हाईवे क्रमाक 930 अपने तय मापदंड अनुरूप पूर्ण नहीं हो पाया है। इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग को अतिशीघ्र एवं सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण करने ।राष्ट्रीय राजमार्ग मुख्यालय शहर के पुलिस अधीक्षक बंगला जुर्रीपारा से लेकर झलमला घोटिया चौक तक मुख्य मार्ग के दोनों छोर हाई मास्क स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था की जावे। राष्ट्रीय राजमार्ग गंजपारा के दोनों ओर व्यापारियों ने अतिक्रमण कर रखा है जिसके कारण उक्त सड़क संकरी और दुर्घटना जन्य हो गई है।मुख्य मार्ग स्थित आदिवासी कन्या छात्रावास में पहुंच मार्ग नहीं बन पाया है जिसे अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाय। जिला न्यायालय, कलेक्ट्रेट आदि प्रशासनिक कार्यालयों को बालीद नगर पालिका क्षेत्र में पर्याप्त शासकीय रिक्त भूमि पर सुव्यवस्थित रूप से स्थापित किया जावे।
शिव सेना ने उक्त मांगों को अतिशीघ्र निराकृत करने की मांग शासन प्रशासन से किया है।इस दौरान बड़ी संख्या में शिव सेना के पदाधिकारी शामिल रहे।