प्रदेश रूचि

मेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा*Video :- प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन… पीएम बोले “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…”…खबर के साथ देखे पूरा वीडियो*


बालोद के मेड़की में आज से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का हुआ शुभारंभ… गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा

बालोद। रविवार को संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ ग्राम मेढ़की में हुआ। दोपहर 02 बजे बड़ी संख्या में श्रद्धालु आयोजन स्थल पर एकत्रित हुए। श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। धूमाल बाजे के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे, युवती व महिलाओं ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर पंडित राजेश लोकेश शर्मा विशेष रूप से शोभायात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा में सबसे आगे भागवत जी को सर पर उठाये ग्राम के प्रमुख धनराज साहू और उनकी धर्मपत्नी  पराग साहू सहित ग्राम के महिला पुरुष व बच्चे चल रहे थे। कलश यात्रा में पीले वस्त्र धारण की हुईं महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए मंगलगीत गाते हुए चल रहीं थीं। कलश यात्रा ग्राम मेढ़की के विभिन्न गलियों से निकाली गई।

कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो गया। राधे-राधे के उद्घोष से माहौल भक्ति के रस में डूब गया। कलश शोभायात्रा के बाद पंडित लोकेश शर्मा ने वेदी व ग्राम के देवी देवताओ की विशेष पूजा अर्चना कर आव्हान किया गया। ग्राम के प्रमुखों द्वारा पंडित लोकेश शर्मा के व्यास पीठ पर आसन होने के बाद माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया । कथा दोपहर 01 बजे से शाम 05 बजे तक नियमित होगी। 09 दिसंबर को गीता प्रवचन ,तुलसी वर्षा, हवन यज्ञ पूर्णाहुति के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!