बालोद । घरेलू विवाद के चलते माँ ने स्वयं के साथ 2 बच्चो को भी कीटनाशक पीलाया था। जिसमे इलाज के दौरान मां की मृत्यु 29 अक्टूबर को राजनांदगांव मेडिकल कालेज में हो गई थी। जहा दोनो बच्चो की नाजुक स्थिती के चलते इन्हे एम्स अस्पताल रायपुर रेफर किया गया था। वही इलाज़ के दौरान एम्स अस्पताल में 7 वर्षीय बेटे जागेंद्र की भी मौत हो गई थी।लिवर किडनी में ज्यादा इन्फेक्शन हो जाने की वजह से मौत हो गई थी।
इसी बीच जिंदगी और मौत के जंग में 4 वर्षीय बच्ची हिमांशी साहू सकुशल अपने घर लौट आई है। इसके चलते परिवार व गांव में खुशी का माहौल बन गया है।आपको बता दे की जबसे ये घटना घटी है पूरे कुरदी गांव में मातम सा माहौल छा गया था इसी बीच बच्ची हिमांशी साहू का सकुशल लौटना पूरे गांव के लिए लिए खुशी की लहर लौट आई है।
ग्राम कुरदी में घरेलू झगड़े से परेशान माँ ने अपने दो बच्चों के साथ कीटनाशक दवाई पिया थाl पूरा मामला मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र ग्राम कुरदी का है।