प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


आखिर क्यों कार्तिक माह के एकादशी को ही तुलसी विवाह के रूप में भी मानते है….पढ़े पूरी खबर सिर्फ प्रदेश रुचि पर

बालोद- मंगलवार को देवउठनी एकादशी पर छोटी दिवाली मनाई जाएगी। इसी दिन से मांगलिक कार्यों का शुभारंभ भी होगा। गन्नो का मंडप बनाकर माता तुलसी और भगवान सालिकराम का विवाह कराया जाएगा। देवउठनी पर्व के पहले दिवस गन्नो का जमकर खरीदी की गई। जिला मुख्याल के बुधवारी बाजार, पुराना बस स्टैंड, घड़ी चौक सहित अन्य स्थानों में गन्नो का ढेर देखने को मिल रहा है।

 

60 से 70 रुपये जोड़ा के हिसाब से बाजार मे बिक रहा है गन्ना

 

देवउठनी पर्व के दौरान इस वर्ष पूजा मे उपयोग होने वाले पूजा सामग्रियों के मूल्यों मे उतार आया है। पिछले वर्ष गन्ना का मूल्य जोड़ा के हिसाब से 200-300 रुपए बिका लेकिन इस वर्ष गया गन्ने की फसल अच्छा होने के कारण दामो मे गिरावट आया है।और इस वर्ष ग्राहको को 60 – 70 रुपये जोड़ा के हिसाब से बाजार मे कम दामो मे गन्ने मिल रहा है। वही देखे तो जो नवरात्रि पर्व पर 180 से 200 रुपये प्रती किलो बिकने वाला सेवफल आज 100 से 150 रुपये बिक रहा है। और केले की कीमत 50 से 60 रुपये प्रति दर्जन बिक रहा है। जिसके चलते ग्रहोको के चेहरे मे रौनकता दिख रहा है।

 

मंगलवार को घर घर में मनाई जाएगी तुलसी विवाह

 

मंगलवार को शाम होने के पहले घर-आंगन की लिपाई कर चौक-रंगोली बनाई जाएगी। तुलसी चौरा के सामने भगवान विष्णु की मूर्ति रखकर गन्नो का मंडप बनाया जाएगा और घर की चौखट के चारों ओर दीप जलाकर अमरूद, कांदा, बेर, चनाभाजी, सिंघाड़ा और नारियल आदि फल रखकर धूप-दीप जलाकर तुलसी विवाह संपन्ना कराया जाएगा।

 

 

भगवान विष्णु को दिया था श्राप

 

 

शास्त्रानुसार एक बार राजा जालंधर की पत्नी तुलसी की भगवान विष्णु ने परीक्षा ली। राजा जालंधर राक्षसी प्रवृत्ति का था, लेकिन उनकी पत्नी तुलसी पतिव्रता थी। भगवान विष्णु राजा जालंधर का रूप धरकर उसकी पत्नी के पास गए, वह भगवान को नहीं पहचान पाई और उसका सतीत्व भंग हो गया। वास्तविकता पता चलने पर रानी ने भगवान विष्णु को श्राप दिया, जिससे वह पत्थर बन गए। विष्णुजी को श्राप से मुक्ति के लिए तुलसी के साथ अगले जन्म में विवाह करने का वरदान मिला। अतः देवउठनी एकदशी के दिन माता तुलसी का विवाह भगवान विष्णु के साथ होने के कारण इस दिन को तुलसी विवाह के नाम से भी जाना जाता है।

 

 

भगवान विष्णु जागते हैं निद्रा से

 

 

कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी को मनाया जाने वाला पर्व देवउठनी को प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता है। इस पर्व के संबंध में पंडितों ने बताया कि एकादशी से भगवान विष्णु निद्रा से जागते हैं। इस दिन भगवान सालिकराम का माता तुलसी के साथ पूरे विधि विधान से विवाह संपन्ना कराया जाता है। घर के आंगन में गन्नो का मंडप बनाया जाता है व मांगलिक गीत भजन गाकर उत्सव मनाया जाता है। आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी से कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी तक विवाह आदि मांगलिक कार्यक्रम बंद रहते है तुलसी विवाह के साथ ही सभी मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखा जाए तो तुलसी में अनेक औषधि गुण होते हैं। इस दिन तुलसी विवाह के साथ तुलसी के सम्मान के साथ ही उसके संरक्षण समर्थन की प्रेरणा का प्रसार भी इस व्रत के माध्यम से मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!